Mohammed Siraj: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और कप्तान फाफ डु प्लेसिस तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के नए निर्मित घर का दौरा करते हुए नजर आए हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल है. वीडियो में आरसीबी टीम के बाकी खिलाड़ी भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि आरसीबी के खिलाड़ी सिराज को गले से लगाकर उनके नए घर के लिए बधाई दे रहे हैं. बता दें कि सिराज का बचपन काफी गरीबी में बिता है. उनके पिता ऑटो चलाते थे. सिराज के शुरूआती दिनों में उनके पास प्रैक्टि्स के लिए जूते तक नहीं होते थे. इसके बावजूद गेंदबाज ने कड़ी मेहनत की और आज यह गेंदबाज दुनिया का बेहतरीन गेंदबाज है. वनडे में सिराज नंबर वन पर रैंकिंग पर भी पहुंचने में सफल रहे हैं.
Virat Kohli And RCB team visited Siraj New House Opening In Film Nagar Jubilee Hills , HYD ❤️🔥❤️❤️#ViratKohli #Siraj #RCB #RoyalChallengersBangalore #RCBvsSRH @mufaddal_vohra @CricCrazyJohns @imVkohli pic.twitter.com/8DOzAR56c6
— Tarak Anna || Anil 🖤 (@AnilTarakianNTR) May 15, 2023
दूसरी ओर आईपीएल 2023 में सिराज की गेंदबाजी चर्चा का विषय रही है. इस सीजन सिराज ने अबतक 12 मैच में 16 विकेट हासिल कर लिए हैं. सिराज जहां गेंदबाजी से फैन्स का दिल जीत रहे हैं तो वहीं, दूसरी ओर अपने गुस्से से भी सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में सिराज बल्लेबाज फिल साल्ट के साथ भिड़ गए थे.
बता दें कि पहली बार सिराज आईपीएल 2017 में खेले थे. उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.6 करोड़ में ख़रीदा था. बाद में 2018 में सिराज आरसीबी की टीम का हिस्सा बने थे. तब से वे बैंगलौर टीम का हिस्सा हैं. इसके अलावा पहली बार सिराज का चयन भारतीय टीम में साल 2017 में हुआ था.
--- ये भी पढ़ें ---
* IPL 2023 Playoff की रेस से बाहर होने के बाद कप्तान एडेन मार्करम ने गिनाया हार का कारण
* आईपीएल के 15 सीज़न में भी नहीं हुआ था ऐसा, गिल के शतक के साथ ही बन गया अनोखा रिकॉर्ड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं