विज्ञापन
This Article is From May 15, 2023

आईपीएल के 15 सीज़न में भी नहीं हुआ था ऐसा, गिल के शतक के साथ ही बन गया अनोखा रिकॉर्ड

IPL में अब तक 15 सीज़न खेले जा चुके हैं लेकिन मौजूदा आईपीएल सीज़न में एक ऐसा रिकॉर्ड बन गया, जो अब से पहले कभी नहीं हुआ.

आईपीएल के 15 सीज़न में भी नहीं हुआ था ऐसा, गिल के शतक के साथ ही बन गया अनोखा रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

शुभमन गिल ने आईपीएल सीज़न-16 में सनराइज़र्स के  खिलाफ मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेली है. गिल ने 58 गेंदों में 13 चौकों और 1 छक्के की मदद से 101 रनों की पारी खेली. इसी के साथ आईपीएल इतिहास में एक अनोखा रिकॉर्ड बन गया है जोकि अब से पहले कभी ऐसा नहीं हुआ. दरअसल मौजूदा आईपीएल सीज़न का ये कुल मिलाकर छठा शतक है. गिल से पहले 5 शतक मौजूदा सीज़न में देखने को मिले. जिनमें हैरी ब्रुक, वेंकटेश अय्यर, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव और प्रभसिमरन सिंह ने शतकीय पारियां खेली और शुभमन गिल के शतक के साथ ही आईपीएल इतिहास में एक ऐसा रिकॉर्ड बन गया है, जो पहले आईपीएल के 15 सीज़न में भी नहीं हुआ. आपको बता दें कि गिल समेत इस सीज़न में कुल 5 भारतीयों ने शतक लगाए हैं. और ऐसा पहली बार हुआ है जब एक ही सीज़न में किन्हीं 5 भारतीय बल्लेबाज़ों ने शतक लगाए हों. तो अपने आप में ही गिल के शतक के साथ ये अनोखा रिकॉर्ड बन गया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com