Mohammed Shami: आईपीएल (IPL 2024) के आगाज से पहले बवाल खड़ा हो गया है. दरअसल, मोहम्मद शमी ने (Mohammed Shami) सोशल मीडिया एक्स (X) पर एक ऐसा पोस्ट लाइक कर दिया है जिसमें उस भारतीय खिलाड़ी के बारे में कहा गया है जिसने वर्ल्ड कप के दौरान फेक इंजरी का बहाना करके टूर्नामेंट से खुद को अलग कर लिया, जिससे वह आईपीएल के लिए पूरी तरह से फिट हो सके. शमी ने जो पोस्ट लाइक किया है वह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर फैन्स के बीच बवाल मचा रहा है. दरअसल, पोस्ट में जिस खिलाड़ी की बात की गई है वह हार्दिक पंड्या से जुडा मामला है. ऐसे में फैन्स सोशल मीडिया पर शमी द्वारा लाइक किए गए पोस्ट को लेकर लगातार रिएक्ट भी कर रहे हैं.
Shami bhai gave his 100 percent even when he was in pain during worldcup, then there is one chapri kalu who shown fake injury to keep himself available for IPL
— Ctrl C Ctrl Memes (@Ctrlmemes_) March 13, 2024
बता दें कि शमी ने जिस पोस्ट को लाइक किया है उसमें लिखा हुआ है कि, एक ओर जहां शमी वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल होने के बाद भी खेलते रहे और भारत को फाइनल तक पहुंचाकर अपना 100 प्रतिशत तो वहीं दूसरी ओर फिर एक छपरी (नस्लभेदी टिप्पणी कालू) है जिसने खुद को IPL के लिए उपलब्ध रखने के लिए नकली चोट दिखाई." सोशल मीडिया यूजर का यह पोस्ट सीधे तौर पर हार्दिक (Hardik Pandya) पर निशाना साध रहा है. ऐसे में शमी ने इस पोस्ट को लाइक कर यकीनन बवाल खड़ा कर दिया है.
चोट के चलते आईपीएल से बाहर हुए शमी
वहीं, चोट के चलते शमी आईपीएल से बाहर हो गए हैं. उम्मीद की जा रही है कि अक्टूबर-नवंबर के दौरान शमी फिट होकर टीम के साथ जुडेंगे. हाल ही में शमी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट शेयर कर अपने हेल्थ की जानकारी साझा की थी. शमी ने लिखा था कि सर्जरी के बाद आखिरकार उनके पैर के टांके हटा दिए गए हैं. वह अब पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं. उनके चोट में सुधार तेजी से हो रहा है.
यह भी पढ़ें: कपिल देव, गावस्कर नहीं बल्कि वसीम अकरम ने इस पूर्व दिग्गज को बताया 'ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम'
यह भी पढ़ें: Musheer Khan: सरफराज खान के भाई मुशीर खान ने रचा इतिहास, रणजी फाइनल में शतक जमाकर तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं