Mohammad Kaif on Mohammed Siraj: मोहम्मद कैफ ने मोहम्मद सिराज की खूब तारीफ की है और उनके डेब्यू मैच को याद किया है. बता दें कि एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका (Asai Cup Final IND vs SL) के खिलाफ सिराज ने शानदार गेंदाजी की और 21 रन देकर 6 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए. बता दें कि सिराज की जबरदस्त गेंदबाजी के दम पर श्रीलंकाई टीम केवल 50 रन पर ही आउट हो गई. सिराज ने 6 विकेट लिए तो वहीं हार्दिक पंड्या ने 3 विकेट लेने में सफलता पाई. एक विकेट जसप्रीत बुमराह को मिला था. बता दें कि सिराज के परफ़ॉर्मेंस को देखकर फैन्स ही नहीं बल्कि पूर्व दिग्गज भी हैरान रह गए.
सिराज के कमाल के परफॉर्मेंस को लेकर पूर्व दिग्गज ने भी रिएक्ट किया है. मोहम्मद कैफ ने सिराज के डेब्यू वनडे मैच को याद करते हुए अपनी बात रखी है. बता दें कि सिराज ने साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलकर अपना वनडे डेब्यू किया था. कैफ ने X पर रिएक्ट किया और लिखा, "सिराज ने आजके दिन मैच जीताऊ गेंदबाजी 6/21 करके कमाल कर दिया, उनके वनडे डेब्यू के समय की याद आ गई, जब वो अपने डेब्यू में विकेट नहीं ले पाए थे 0/76. यह इस बारे में नहीं है कि आप कैसी शुरुआत करते हैं, यह इस बारे में है कि आप किस तरह से वापसी करते हैं..सिराज ने सभी को सबक सिखाया है."
On the day of Siraj's match-winning 6/21, recall his 0/76 on his debut. It's not about how you start it's about how you comeback. Siraj teaches everyone a lesson.#Siraj #AsiaCupFinal pic.twitter.com/Ujp4bvXwPK
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) September 17, 2023
बता दें कि एशिया कप का खिताब जीताने के बाद सिराज ने भी रिएक्ट किया और X पर ट्वीट करते हुए लिखा, "इंडिया ब्लू जर्सी पहनने से बड़ा कोई सम्मान नहीं है और आज जैसे प्रदर्शन ने मुझे कड़ी मेहनत करते रहने के लिए प्रेरित किया है. यह देखकर खुशी हुई कि घंटों अभ्यास और कड़ी मेहनत का परिणाम दिख रहा है, लेकिन मुझे अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना है..मेरा लक्ष्य पर काम जारी रहेगा और अपने देश को लगातार गौरवान्वित करते रहना है. आपके सभी प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद."
There's no bigger honour than wearing the India blue and performances like today motivate me to keep working harder. Glad to see the hours of practice and hard work showing results but there is still a long way to go for me. I aim to continue the work and make our country proud!… pic.twitter.com/XdvSNEfW1v
— Mohammed Siraj (@mdsirajofficial) September 17, 2023
दूसरी ओर मैच की बात करें तो 6 विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज की तूफानी गेंदबाजी के दम पर रविवार को फाइनल में श्रीलंका को मात्र 50 रन पर आउट करने के बाद भारत ने 37 गेंद में लक्ष्य हासिल करके दस विकेट से मिली जीत के साथ आठवीं बार एशिया कप अपने नाम कर लिया. सिराज ने कहर बरपाता हुआ स्पैल डालकर सात ओवर में 21 रन देकर छह विकेट चटकाये . बारिश के अनुमान के बावजूद श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया । मैच तीन बजे की बजाय बारिश के कारण 40 मिनट विलंब से शुरू हुआ .
यह भी पढ़ें:
W 0 W W 4 W: मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में 4 विकेट लेकर मचाया तहलका, वनडे में रचा इतिहास
श्रीलंकाई बल्लेबाजों को सिराज के रूप में एक दूसरे ही तूफान का सामना करना पड़ा. उनकी गेंदबाजी के सामने श्रीलंका की टीम 15 . 2 ओवर ही टिक सकी जो भारत के खिलाफ वनडे में उनका दूसरा न्यूनतम स्कोर था.सुपर फोर चरण के आखिरी मैच में बांग्लादेश से हारने वाले भारत ने बिना कोई विकेट गंवाये 6 . 1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं