विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2017

इरफान पठान ने पूछा, किस खिलाड़ी ने मैदान के बाहर सबसे ज्‍यादा परेशान किया तो मो. कैफ ने दिया यह जवाब..

इरफान पठान ने पूछा, किस खिलाड़ी ने मैदान के बाहर सबसे ज्‍यादा परेशान किया तो मो. कैफ ने दिया यह जवाब..
कैफ का मानना है कि भारत दौरे में ऑस्‍ट्रेलिया को करारी हार झेलनी पड़ सकती है (फाइल फोटो)
टीम इंडिया के क्रिकेटर रहे मोहम्‍मद कैफ (Mohammad Kaif) का अनुमान है कि स्‍टीव स्मिथ के नेतृत्‍व वाली ऑस्‍ट्रेलियाई टीम भारत दौरे में टीम इंडिया के सामने टिक नहीं सकेगी और संभवत: चारों टेस्‍ट में उसे हार का सामना करना पड़ेगा. कैफ ने यह बात AskKaif के तहत ट्वीट के जरिये अपने प्रशंसकों और साथियों के सवालों के जवाब देते हुए कही. भारत दौरे में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को चार टेस्‍ट मैच खेलना है. कैफ के अनुसार, यह सीरीज टीम इंडिया 4-0 या 3-0 के अंतर से अपने कब्‍जे में करेगी. हालांकि उनका मानना है कि नए स्‍थानों पर मैच होने से यह सीरीज रोमांचक होंगे. भारत दौरे में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को चार टेस्‍ट मैच खेलना है.  पहला टेस्‍ट 23 से 27 फरवरी तक पुणे में, दूसरा 4 से 8 मार्च तक बेंगलुरू में, तीसरा 16 से 20 मार्च तक रांची में और चौथा टेस्‍ट 25 से 29 मार्च तक धर्मशाला में खेला जाना है. इसमे से पुणे, रांची और धर्मशाला पहली बार टेस्‍ट का आयोजन कर रहे हैं.
  टीम इंडिया में हरफनमौला की हैसियत से कई मैच खेले इरफान पठान (Irfan Pathan) ने इस दौरान कैफ से मजाकिया लहजे में पूछा, टीम इंडिया के किस सदस्‍य ने आपको मैदान के बाहर सबसे ज्‍यादा परेशान किया तो कैफ का सपाट जवाब था, 'मिमिक्री आर्टिस्‍ट कम स्विंग मास्‍टर कम एक्‍सेसिव आइल एप्‍लायर.' कैफ का आशय संभवत: इरफान पठान से ही है. एक यूजर ने जब पूछा कि किस बॉलर को आप खेलना नहीं चाहते तो कैफ ने जवाब में कहा-ऑस्‍ट्रेलिया के ग्‍लेन मैक्‍ग्राथ और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन. एक प्रशंसक ने कैफ से जब टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी के बारे में राय मांगी तो कैफ ने उन्‍हें सबसे शांत रहने वाले शख्‍स करार दिया. एक फैन ने जब पूछा कि क्‍या कभी आपने विकेटकीपिंग को ट्राई किया है तो कैफ ने जवाब दिया, हॉस्‍टल और ग्रीन पार्क (कानपुर) में एक दोस्‍ताना मैच के दौरान मैं ऐसा कर चुका हूं. किस पोजीशन पर बैटिंग में सबसे ज्‍यादा मजा आया, इसके जवाब में कैफ ने कहा-सातवें नंबर पर बैटिंग करते हुए मुझे बहुत मजा आया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मोहम्‍मद कैफ, ट्वीट, ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेट टीम, भारत दौरा, इरफान पठान, Mohammad Kaif ‏, Tweet, Australian Cricket Team, India Tour, Irfan Pathan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com