- स्टार्क टेस्ट क्रिकेट में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के रूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं
- उन्होंने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम को 414 विकेट के मामले में 102 मैचों में पीछे छोड़ दिया है
- वसीम अकरम ने 1985 से 2002 तक 104 टेस्ट मैचों में 414 विकेट 23.62 की औसत से लिए थे
Mitchell Starc World Record: मिचेल स्टार्क ने इतिहास रच दिया है. वह टेस्ट क्रिकेट में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के तौर पर सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. खास मामले में उन्होंने किसी और को नहीं, बल्कि पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम को पीछे छोड़ा है. अकरम ने पाकिस्तान की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 414 विकेट चटकाए थे, जबकि स्टार्क के विकेटों की संख्या 415 हो चुकी है. अकरम ने 414 विकेटों के आंकड़े को 104 टेस्ट मैचों में हासिल किया था, जबकि स्टार्क ने 415 विकेटों के खास आंकड़े को 102 मुकाबलों में ही प्राप्त कर लिया है.
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
415 - मिचेल स्टार्क - ऑस्ट्रेलिया
414 - वसीम अकरम - पाकिस्तान
355 - चमिंडा वास - श्रीलंका
317 - ट्रेंट बोल्ट - न्यूजीलैंड
313 - मिचेल जॉनसन - ऑस्ट्रेलिया
311 - जहीर खान - भारत
वसीम अकरम का टेस्ट करियर
बात करें वसीम अकरम के टेस्ट करियर के बारे में तो वह पाकिस्तान की तरफ से 1985 से 2002 के बीच कुल 104 टेस्ट मैच खेलने में कामयाब रहे. इस बीच उनको 181 पारियों में 23.62 की औसत से 414 सफलता हाथ लगी. अकरम के नाम टेस्ट क्रिकेट में 5 बार 10, 25 बार 5 और 20 बार 4 विकेट चटकाने का कारनामा है. 119 रन खर्च कर 7 विकेट टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है.
मिचेल स्टार्क का टेस्ट करियर
वहीं बात करें मिचेल स्टार्क के टेस्ट करियर के बारे में तो उन्होंने 2011 से खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 102* टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको 26.56 की औसत से 415 विकेट प्राप्त हुए हैं. स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में 3 बार 10, 17 बार 5 और 20 बार 4 विकेट चटकाने का कारनामा किया है. 58 रन खर्च कर 7 विकेट एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है.
मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है सबसे वड़ा रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है. जिन्होंने अपनी टीम की तरफ से 1992 से 2010 के बीच कुल 133 टेस्ट मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस बीच 230 पारियों में 22.72 की औसत से 800 विकेट प्राप्त करने में कामयाब रहे.
पिंक बॉल टेस्ट में एक टीम के खिलाफ 20 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने स्टार्क
यही नहीं स्टार्क पिंक बॉल टेस्ट में एक टीम के खिलाफ 20 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में 6 पारियों में 20 विकेट चटकाए हैं.
पिंक बॉल टेस्ट में एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने वाले चुनिंदा के टॉप गेंदबाज
20 - मिचेल स्टार्क बनाम इंग्लैंड - 6 पारी
17 - मिचेल स्टार्क बनाम वेस्ट इंडीज - 6 पारी
16 - शमर जोसेफ बनाम ऑस्ट्रेलिया - 4 पारी
16 - अल्जारी जोसेफ बनाम ऑस्ट्रेलिया - 6 पारी
यह भी पढ़ें- VIDEO: टेंबा बावुमा को देखते ही डांस करने लगे विराट, फिर कर दी ऐसी हरकत, हर कोई रह गया दंग!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं