विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2021

न्यूजीलैंड की बढ़ी मुसीबत, कैप्टन विलियमसन को ठीक होने के लिए करवाना होगा अब यह काम

न्यूजीलैंड की टीम में मौजूदा समय में देखा जाए तो उनकी बल्लेबाजी क्रम की मेन धुरी कैप्टन विलियमसन ही हैं. इसके अलावा वह मैदान में जिस तरह से रणनीति बनाते हैं उनके इन खूबियों का पूरा क्रिकेट जगत दीवाना है.

न्यूजीलैंड की बढ़ी मुसीबत, कैप्टन विलियमसन को ठीक होने के लिए करवाना होगा अब यह काम
विलियमसन को ठीक होने के लिए करवानी होगी सर्जरी
वेलिंग्टन:

हाल ही में भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच संपन्न हुए T20 इंटरनेशनल सीरीज और टेस्ट सीरीज में कीवी टीम को भारतीय टीम के सामने शिकस्त खानी पड़ी है. मेहमान टीम को भारतीय टीम ने T20 इंटरनेशनल सीरीज में जहां 3-0 से मात दी. वहीं टेस्ट सीरीज में विराट सेना ने कीवी टीम को 1-0 से मात देते हुए दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में विजयश्री हासिल की. टेस्ट सीरीज के दौरान कीवी टीम के लिए जो सबसे दुखद खबर रही वह थी टीम के स्टार बल्लेबाज एवं अनुभवी कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) का बुरी तरह से चोटिल हो जाना.

दरअसल न्यूजीलैंड की टीम में मौजूदा समय में देखा जाए तो उनकी बल्लेबाजी क्रम की मेन धुरी कैप्टन विलियमसन ही हैं. इसके अलावा वह मैदान में जिस तरह से रणनीति बनाते हैं उनके इन खूबियों का पूरा क्रिकेट जगत दीवाना है. कैप्टन विलियमसन की चोट पर कीवी कोच ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया है कि विलियमसन को ठीक होने के लिए सर्जरी के अलावा और कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है.

ऐसा अंपायर कभी नहीं देखा होगा ! माइकल वॉन ने कहा- इन्हें ICC के एलीट पैनल में शामिल करो-VIDEO

कीवी कोच ने एक वार्तालाप के दौरान बात करते हुए कहा उनकी स्थिति उस पॉइंट पर पहुंच गई है जहां निश्चित रूप से सर्जरी की आवश्यकता होती है. उन्होंने कहा मुझे यकीन है विलियमसन हम सबसे अधिक निराश होंगे. उन्होंने अपनी इस चोट को लेकर एक बड़ी अवधि तक आराम किया है, लेकिन वह अब तक ठीक नहीं हुई है. कोच ने बताया वह पिछले 18 महीनों के बाद क्रिकेट से चूके हैं. शुरुआत में उन्हें कूल्हे की समस्या थी, लेकिन उनके कोहनी की चोट लंबे समय से चल रही है. 

SA दौरे से पहले मोहम्मद कैफ ने अश्विन के लिए कर दी ये मांग, क्या इस पर विचार करेंगे कोहली ?

बता दें भारत के खिलाफ संपन्न हुए टेस्ट श्रृंखला में केन विलियमसन के चोटिल होने के बाद आखिरी मुकाबले में कीवी टीम की अगुवाई उपकप्तान टॉम लैथम ने की थी. उनकी अगुवाई में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नजर नहीं रहा. नतीजा ये रहा कि विपक्षी टीम को इस मुकाबले में चौथे दिन ही 372 रनों से बड़ी शिकस्त का सामना करना पड़ा.

इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 8 दिसंबर से ऐशेज, जानिए किसका पलड़ा रहेगा भारी

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com