
मिकी आर्थर को इसी वर्ष पाकिस्तान टीम का कोच बनाया गया है (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अनफिट, खराब खेलने वाले खिलाड़ियों को झेलने को तैयार नहीं हैं
इरफान इंग्लैंड के खिलाफ चौथे वनडे में पांच ओवर ही कर पाए थे
आर्थर ने हफीज को भी टीम के साथ रहने की अनुमति नहीं दी
इरफान को चोटिल मोहम्मद हफीज की जगह टीम में लिया गया था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ हेंडिग्ले में चौथे वनडे मैच में पांच ओवरों में दो विकेट हासिल किए थे लेकिन इसके बाद थकान के कारण मैदान छोड़कर बाहर चले गए. इसके बाद वह इंग्लैंड दौरे के बाकी मैचों में नहीं खेल पाये थे. उच्च पदस्थ सूत्रों ने कहा, ‘इंग्लैंड के खिलाफ चौथे वनडे के दौरान हैमस्ट्रिंग के कारण इरफान जब मैदान छोड़कर लंगड़ाते हुए बाहर आए तो मुख्य कोच ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान लौट जाना चाहिए. इससे इरफान खुश नहीं थे.’
सूत्रों ने कहा कि इरफान ने लाहौर लौटने के बाद कुछ अधिकारियों से शिकायत की कि वह अनफिट नहीं थे बल्कि उनकी पिंडली की मांसपेशियों में हल्का खिंचाव आया था और वह चौथे वनडे के समाप्त होने एक दिन बाद फिट हो गये थे. उन्होंने कहा, ‘‘इरफान ने दावा किया कि उन्होंने मुख्य कोच से कहा कि वह फिट हैं लेकिन तब भी उनसे वापस लाहौर लौटने और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिपोर्ट करके वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिये पूरी तरह फिट होने के लिये कहा गया.’
सूत्रों ने कहा, ‘मुख्य कोच ने मोहम्मद हफीज को भी टीम के साथ रहने की अनुमति नहीं दी जो फिटनेस के कारण दूसरे वनडे में नहीं खेल पाए थे.’ हफीज के मामले में आर्थर ने स्पष्ट किया कि वह अनफिट खिलाड़ियों को टीम के साथ यात्रा की अनुमति नहीं देंगे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान क्रिकेट टीम, कोच, मिकी आर्थर, तेज गेंदबाज, मोहम्मद हरफान, अनफिट, लचर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी, बर्दाश्त नहीं, मोहम्मद हफीज, Mickey Arthur, Pakistan Cricket Team, Coach, Mohammad Irfan, Fast Bowler, Unfit, Underperforming Player, Hafeez