Michael Vaughan Prediction on T20 World Cup 2024 Winnner: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने सुपर 8 के आगाज के साथ ही एक बड़ा बयान दिया है जिसने फैन्स के बीच सुर्खियां बटोर ली है. माइकल वॉन ने अब उस टीम के बारे में बात की है जो सुपर 8 में बड़ा उलटफेर कर फाइनल में अपनी जगह बना सकती है और खिताब भी जीत सकती है. द टेलीग्राफ को लिए अपने कॉलम में माइकल वॉन ने टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनलिस्ट को लेकर भविष्यवाणी की है. माइकल वॉन को लगता है कि अब इंग्लैंड की टीम फाइनल में पहुंच सकती है और खिताब भी जीत सकती है.
अपने लिखे कॉलम में माइकल वॉन ने कहा, " अगर इंग्लैंड की टीम अब खिताब जीतने में सफल रहती है तो मुझे इसमें कोई हैरानी नहीं होगी. इंग्लैंड अब खतरनाक टीम लग रही है. लेकिन मुझे एक बात की भी चिंता है. वो इस समय अच्छा खेल रहे हैं लेकिन कभी-कभी वो ऐसा परफॉर्मेंस भी कर सकते हैं जो काफी औसत रहती है.
ये भी पढ़े- "मोहम्मद शमी ने की भविष्यवाणी, अब 'ये 4' टीम पहुंचेगी T20 वर्ल्ड कप के समीफाइनल में
माइकल वॉन ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, " सेमीफाइनल और उससे आगे तक पहुंचने के लिए इंग्लैंड को दो बेहतरीन खिलाड़ियों की जरूरत है. जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. वह ऐसे गेंदबाज हैं जो 20 ओवर में से हर ओवर में गेंदबाजी कर सकते हैं और उनकी वापसी अब तक बहुत अच्छी रही है. इसके अलावा इंग्लैंड को खिताब जीतना है तो फिर जोस बटलर को फॉर्म हासिल करना होगा. कप्तान को बल्ले से थोड़ी लय हासिल करनी होगी.जोस ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर मैच जीत सकते हैं. इंग्लैंड को उनकी जरूरत होगी,"
अगर इंग्लैंड टूर्नामेंट जीत जाता है तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा, इसने मुझे 18 महीने पहले ऑस्ट्रेलिया में हुए पिछले टी20 वर्ल्ड कप की बहुत याद दिलाई है. इंग्लैंड तब आयरलैंड से हार गया था और एक भयानक सप्ताह था जब हम सभी चिंतित थे कि वे अब टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे - लेकिन उन्होंने इसे पीछे छोड़ दिया, लगातार चार गेम जीते और खिताब अपने नाम किया."
सुपर 8 में इंग्लैंड की टीम का पहला मुकाबला वेस्टइंडीज की टीम के साथ होगा जो 20 जून को खेला भारत के समय के अनुसार सुबह 6 बजे से खेला जाएगा. वहीं, 21 जून को इंग्लैंड साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी. यह मैच भारत के समय के अनुसार रात 8 बजे से होगा. इसके बाद 23 जून को इंग्लैंड की टीम का मुकाबला सुपर 8 में यूएसए की टीम के साथ होगा, जो रात 8 बजे से खेला जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं