Indian Premier League 2022.भले ही गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ मैच में उमरान मलिक (Umran Malik) को केवल एक विकेट ही मिले लेकिन अपनी तेज गेंदबाजी से उन्होंने बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. उनकी बाउंसर पर गुजरात के बल्लेबाज सहम से गए. गुजरात के खिलाफ मैच के दौरान उमरान ने 153 Kmph की रफ्तार से गेंद फेंककर फैन्स ही नहीं बल्कि बल्लेबाज को भी चौंका दिया. सोशल मीडिया पर उमरान की फैन्स ताऱीफ करने लगे. इतना ही नहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने भी ट्वीट कर मलिक की तारीफ, अगर मैं होता बीसीसीआई में होता तो उसे इस समय कुछ काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए भेजता ताकि वह अपनी गेंदबाजी को और भी खतरनाक बना पाता.' कमेंट्री के दौरान गावस्कर ने ब्रिटिश कमेंटेटर से कहा, 'अपनी सरकार से बोलो कोहिनूर वापस दें', देखें फिर क्या हुआ- Video
Umran Malik will play for India very soon … If I was the @BCCI I would be sending him to play some County cricket this summer to help him develop first though … #IPL2022
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) April 11, 2022
Umran Malik's Fastest delivery of this match:-
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) April 11, 2022
153 Kmph.
151 Kmph.
150 Kmph.
150 Kmph.
149 Kmph. pic.twitter.com/v9CkVETe7E
बता दें कि जम्मू कश्मीर से तालुक रखने वाले उमरान ने इस सीजन आईपीएल में भले ही केवल 3 विकेट लिए हैं लेकिन उनकी गेंदबाजी काफी खतरनाक दिखी है. गुजरात के खिलाफ मैच के दौरान उमरान ने मैथ्यू वेड को आउट करने में सफलता पाई. अपने 4 ओवर की गेंदबाजी में उन्होंने भले ही 39 रन दिए लेकिन अपनी स्पीड और घातक बाउंसर से फैन्स को हैरान कर दिया. Rashid Khan का लेग स्टंप यूं ले उड़े नटराजन, 'स्पेशल Yorker' पर बोल्ड होकर बल्लेबाज भागा पवेलियन- Video
मैच की बात करें तो हैदराबाद के कप्तान कप्तान विलियमसन की अर्धशतकीय पारी के बाद आखिरी ओवरों में निकोलस पूरन की आतिशी बल्लेबाजी से गुजरात टाइटंस को आठ विकेट से करारी शिकस्त देकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की.
यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें
That over from Umran Malik had everything. Hit a top batsman on the grill, felt the power of the counter-attack and knocked over a T20 World Cup winner with sheer pace
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) April 11, 2022
विलियमसन ने 46 गेंद की पारी में दो चौके और चार छक्के जड़े। उन्होंने अभिषेक शर्मा (42) के साथ पहले विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी करने के बाद रिटायर्ड हर्ट हुए राहुल त्रिपाठी (17) के साथ 40 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलायी. बाकी कसर पूरन ने 18 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 34 रन बनाकर पूरी कर दी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं