विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2021

SAvIND: विवादित LBW आउट दिए जाने पर मयंक अग्रवाल बोले- 'कुछ बोला तो मेरे पैसे काट लिए जाएंगे..'

India vs South Africa 1st Test: भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने कहा कि उनकी टीम के बल्लेबाजों ने योजना का कार्यान्वयन अच्छी तरह कर यहां साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के शुरूआती दिन मेजबानों को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया

SAvIND: विवादित LBW आउट दिए जाने पर मयंक अग्रवाल बोले- 'कुछ बोला तो मेरे पैसे काट लिए जाएंगे..'
विवादित आउट दिए जाने पर अग्रवाल ने किया रिएक्ट

India vs South Africa 1st Test: भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने कहा कि उनकी टीम के बल्लेबाजों ने योजना का कार्यान्वयन अच्छी तरह कर यहां साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के शुरूआती दिन मेजबानों को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. भारत ने बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद स्टंप तक तीन विकेट पर 272 रन बना लिये जिसमें केएल राहुल (KL Rahul) 122 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनके सलामी जोड़ीदार अग्रवाल ने 60 रन का योगदान दिया जबकि अजिंक्य रहाणे ने भी 40 रन बना लिये. अग्रवाल ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘योजना थी कि पूरे अनुशासित बने रहें और उन्हीं गेंदों को खेले जो स्टंप के करीब आ रही हों और बाहर जाती ज्यादा से ज्यादा गेंदों को छोड़ दें. हम ऐसा कर सके.'

कुछ ऐसे हार्दिक पंड्या क्यूट बेटे को घर के भीतर सिखा रहे छक्के जड़ना, video

मयंक ने अंपायर के फैसले को लेकर दिया मजाकिया जवाब

बता दें कि मयंक अग्रवाल 60 रन बनाने के बाद लुंगी एनगिडी की गेंद पर LBW आउट हुए थे. जिस तरह से उनका विकेट गिरा, उस गेंद को लेकर फैन्स सोशल मीडिया पर रिएक्ट करते दिखे थे. टीवी रिप्ले में ऐसा प्रतित हो रहा था कि गेंद लेग स्टंप से ऊपर निकल रही है लेकिन थर्ड अंपायर ने अग्रवाल को आउट करार दे दिया था. अब मयंक ने अंपायर के उस फैसले पर रिएक्ट किया औऱ कहा कि, जिस तरह से मैं आउट हुए उस फैसले को लेकर मैं बात नहीं कर सकता हूं, क्योंकि ऐसे करने से मेरा मैच फीस काट दी जीएगा. अग्रवाल ने कहा कि, “मुझे अपनी राय देने की अनुमति नहीं है और इसलिए मैं इसे यहां पर छोड़ना चाहता हूं, वरना, मैं बुरी किताबों में पड़ जाऊंगा और मेरा पैसा (मैच फीस) डॉक किया जा सकता है. मयंक ने अंपायर के फैसले पर मजाकिया अंदाज में यह बातें कहकर हर किसी हंसने पर मजबूर कर दिया. 

राहुल का शतक जड़ना अहम था

मयंक ने केएल राहुल (KL Rahul) की भी जमकर तारीफ की और कहा कि,  हमने अच्छा खेल दिखाया, योजना थी कि जो क्रीज पर जम जाये, वह खेलता रहेगा और राहुल भाई ने ऐसा किया. राहुल के शतक के अलावा भारत के लिये भागीदारियां भी अहम रही. उन्होंने कहा, ‘‘राहुल का शतक जड़ना अहम था. हमने भागीदारियां निभायीं और वो भी अहम थी. उन्होंने पहले मेरे साथ भागीदारी की और विराट भाई ने भी की और फिर रहाणे के साथ. मैं उम्मीद करता हूं कि वे ऐसा करना जारी रखें. ''

SA vs IND: 'गोल्डन डक' पर आउट होने वाले पुजारा को राहुल द्रविड़ ने ऐसे दी तसल्ली, फैन्स का जीता दिल, देखें Video

उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ने मैदान पर मैच से पूर्व काफी अभ्यास सत्र किये और मध्य विकेट पर भी ताकि परिस्थितियों का अंदाजा लग सके. नये कोच राहुल द्रविड़ के टीम पर प्रभाव के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ियों के साथ उकनी बातचीत अनुशासन के साथ खेलने के बारे में थी. '

हरभजन सिंह ने विवादों पर कहा - मैदान की बात वहीं खत्‍म हो जानी चाहिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com