IND vs SA 1st Test: सेंचुरियन टेस्ट मैच में बारिश का खलल पड़ गया है. दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन दोनों सत्र के दौरान बारिश ने फैन्स का मजा किरकिरा कर दिया है. इस टेस्ट मैच में पहले दिन के खेल खत्म होने पर भारत ने 3 विकेट पर 272 रन बना लिए थे. केएल राहुल 122 रन और रहाणे 40 रन बनाकर नाबाद थे. टेस्ट मैच के पहले दिन जहां केएल ने शतकीय पारी खेलकर फैन्स का दिल जीत लिया तो वहीं दूसरी ओर कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के द्वारा किए गए एक जेस्चर ने फैन्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है. दऱअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें द्रविड़ खराब फॉर्म से गुजर रहे चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को ढ़ांढस बंधाते नजर आए हैं.
The Ashes: स्टार्क की किस्मत ने ली मौज, हैट्रिक विकेट लेने से चूके, देखकर सिर पकड़ लेंगे- Video
दरअसल टेस्ट मैच के पहले दिन लंच ब्रेक के समय जब पुजारा पवेलियन में राहुल द्रविड़ के पास खड़े थे तो कोच ने पुजारा की पीठ पर हाथ रखकर उन्हें मोटीवेट किया. अपने कोच के द्वारा ऐसा किए जाने के बाद पुजारा मुस्कुराते हुए दिखे. फैन्स इस वीडियो को देखकर लगातार कमेंट कर रहे हैं.
#SAvIND pic.twitter.com/SpMO6RtccL
— Ashwin Natarajan (@ash_natarajan) December 26, 2021
बता दें कि पुजारा पहले टेस्ट मैच में लुंगी एनगीडी की गेंद पर कैच कर लिए गए, टीम इंडिया के नए दिवार के नाम से मशहूर पुजारा गोल्डन डक का शिकार हुए थे. हाल के समय में पुजारा का फॉर्म खराब रहा है. चेतेश्वर पुजारा ने अपना आखिरी टेस्ट शतक 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमाया था. साल 2021 में पुजारा ने अबतक 14 टेस्ट मैचों में केवल 686 रन बनाए हैं जिसमें उनके द्वारा केवल 6 अर्धशतक लगाए गए हैं.
Nice to see Dravid patting Pujara on the back at the tea interval. It almost seemed like he said 'we all get those ones in cricket'. In fact Dravid never got out first ball in Tests, did however get run-out for 0 without having a ball in 2004 #pujara #INDvsSA pic.twitter.com/GgY8wTJCG9
— Gav Joshi (@Gampa_cricket) December 26, 2021
#INDvsSA
— Guru (@Guruprasadsekar) December 27, 2021
Pujara to Dravid :) pic.twitter.com/u9lHfNjPJd
Dravid sir backing Pujara #INDvsSA pic.twitter.com/yhAhyOqcKL
— Abhishek Jain (@abhishe91414030) December 27, 2021
Ind vs Sa: भारतीय टीम का ऐलान अगले 48 घंटे में, इस ऑलराउंडर की होगी 5 साल बाद वापसी?
टेस्ट में नंबर 3 पर सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाज बने पुजारा
टेस्ट क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. यह 11वीं बार पुजारा नंबर 3 पर खेलते हुए 0 पर आउट हुए हैं. इससे पहले ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड दिलीप वेंगसरकर के नाम था. नंबर 3 पर वेंगसरकर 9 बार 0 पर आउट हुए हैं. वैसे ओवरऑल दिलीप वेंगसरकर 15 दफा 0 पर आउट हुए हुए हैं. राहुल द्रविड़ की बात करें तो नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए वो 7 बार 0 पर आउट हुए हैं.
हरभजन सिंह ने विवादों पर कहा - मैदान की बात वहीं खत्म हो जानी चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं