विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2021

कुछ ऐसे हार्दिक पंड्या क्यूट बेटे को घर के भीतर सिखा रहे छक्के जड़ना, video

कुछ दिन पहले ही तब मीडिया और फैंस को खासा अटपटा लगा था, जब हार्दिक पंड्या बड़ौदा के सेलेक्टरों से विजय हजारे ट्रॉफी के लिए खुद के नाम पर विचार न करने को कहा था. उनके भाई क्रुणाल पंड्या ने भी बड़ौदा की कप्तानी छोड़ दी थी

कुछ ऐसे हार्दिक पंड्या क्यूट बेटे को घर के भीतर सिखा रहे छक्के जड़ना, video
हार्दिक पंड्या और उनके बेटे अगस्त्य
नयी दिल्ली:

अब जबकि करोड़ों भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों का पूरा ध्यान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज और कुछ ही दिनों वनडे सीरीज के लिए घोषित होने वाली भारतीय टीम के नामों पर लगा है, तो वहीं टीम इंडिया से बाहर चल रहे चोटिल ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) खुद को फिट करने और परिवार के साथ समय गुजारने पर फोकस किए हुए हैं. 

कुछ दिन पहले ही तब मीडिया और फैंस को खासा अटपटा लगा था, जब हार्दिक पंड्या बड़ौदा के सेलेक्टरों से विजय हजारे ट्रॉफी के लिए खुद के नाम पर विचार न करने को कहा था. उनके भाई क्रुणाल पंड्या ने भी बड़ौदा की कप्तानी छोड़ दी थी. बहरहाल, कई वर्गों में हार्दिक के विजय हजारे ट्रॉफी में न खेलने को सही अर्थों में नहीं लिया गया. 

लेकिन दरअसल वजह यह है कि हार्दिक इन सबसे दूर पूरा ध्यान खुद को फिट करने पर लगा रहे हैं. कारण यह है कि अगले महीने आईपीएल की मेगा नीलामी होने जा रही है. और इसके लिए हार्दिक कोई जोखिम नहीं लेना चाहते. यह तो सार्वजनिक है ही कि हार्दिक मुंबई इंडियंस से साल भर के लिए करीब दस करोड़ रुपये वसूलते थे. ऐसे में दोनों पंड्या बंधु अपनी सालाना कमायी को लेकर कोई जोखिम नहींं लेना चाहते. दोनों का ही लक्ष्य यह है फिलहाल खुद को पूरी तरह से फिट करते हुए मेगा नीलामी के लिए खुद को उपलब्ध कराना. इसी पुर्नावास प्रक्रिया में दोनों ही हार्दिक के बेटे अगस्त्य के साथ घर पर जमकर मस्ती कर रहे हैं और उनकी क्रिकेट के प्रति रुचि बढ़ाने में लगे हैं.  
 

आईपीएल में 2021 में रही दयनीय हालत
इस साल आईपीएल में हार्दिक का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा था. उन्होंने खेले 13 मैचों की 12 पारियों में 14.30 के औसत से सिर्फ 143 ही रन बनाए थे. हार्दिक इन पारियों में एक भी अर्द्धशतक नहीं जड़ सके थे, जबकि पूरे टूर्नामेंट में वह एक भी गेंद नहीं फेंक सके थे. इसके बाद विश्व कप टीम में उनके चयन को लेकर सवाल उठे थे. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com