![Matthew Breetzke ने शुरूआती 2 वनडे में ही रच दिया इतिहास, यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज Matthew Breetzke ने शुरूआती 2 वनडे में ही रच दिया इतिहास, यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज](https://c.ndtvimg.com/2025-02/1cgbt0l8_matthew-breetzke_625x300_10_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Matthew Breetzke Created History: अपने डेब्यू वनडे मुकाबले में ही 150 रनों की उम्दा शतकीय पारी खेलते हुए सबको दीवाना बना देने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीत्जके का बल्ला दूसरे वनडे मुकाबले में भी खूब चला. टीम के लिए उन्होंने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 84 गेंदों का सामना किया. इस बीच वह 98.81 की स्ट्राइक रेट से 83 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और एक खूबसूरत छक्का देखने को मिला.
ब्रीत्जके के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड
26 वर्षीय अफ्रीकी बल्लेबाज ने अपने शुरूआती दो वनडे मुकाबलों में ही बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए एक खास उपलब्धि प्राप्त कर ली है. ब्रीत्जके वनडे इतिहास में करियर के शुरूआती दो मैचों में ही 200+ (233) रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जो उनके लिए एक सम्मान की बात है.
मैथ्यू ब्रीत्जके का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
ब्रीत्जके ने दक्षिण अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल लेवल पर अबतक कुल एक टेस्ट, दो वनडे और 10 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से टेस्ट की एक पारी में कोई रन नहीं निकला है. वनडे की दो पारियों में वह खबर लिखे जाने तक 233 रन बना चुके हैं.
टी20 की 10 पारियों में उनके बल्ले से 16.77 की औसत से 151 रन निकले हैं. मैथ्यू ब्रीत्जके के नाम वनडे में एक शतक और एक अर्धशतक एवं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक अर्धशतक दर्ज है.
मैथ्यू ब्रीत्जके का घरेलू क्रिकेट करियर
बात करें ब्रीत्जके के घरेलू क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने अफ्रीका के लिए अबतक 57 फर्स्ट क्लास, 59 लिस्ट ए और 112 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से फर्स्ट क्लास क्रिकेट की 102 पारियों में 36.74 की औसत से 3417, लिस्ट ए की 59 पारियों में 32.09 की औसत से 1733 और टी20 की 106 पारियों में 28.98 की औसत से 2783 रन निकले हैं.
यह भी पढ़ें- शुभमन गिल ने शतक लगाकर रचा इतिहास, जो नहीं कर पाए सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली, उन्होंने वो कर दिखाया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं