विज्ञापन

शुभमन गिल ने शतक लगाकर रचा इतिहास, जो नहीं कर पाए सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली, उन्होंने वो कर दिखाया

Shubman Gill, India vs England, 3rd ODI: शुभमन गिल भारतीय टीम की तरफ से एक मैदान पर क्रिकेट के तीनों प्रारूप में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

शुभमन गिल ने शतक लगाकर रचा इतिहास, जो नहीं कर पाए सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली, उन्होंने वो कर दिखाया
Shubman Gill

Shubman Gill, India vs England, 3rd ODI: मौजूदा समय में इंग्लैंड की टीम भारतीय दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज जारी है. सीरीज का आखिरी मुकाबला आज (12 फरवरी 2025) अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का सातवां शतक पूरा कर लिया है. 

मार्क वुड की गेंद पर चुका लगाते हुए गिल ने पूरा किया शतक 

टीम इंडिया के 25 वर्षीय बल्लेबाज ने विपक्षी टीम की तरफ से पारी का 32वां ओवर डालने आए मार्क वुड की दूसरी गेंद पर चौका लगाते हुए अपने वनडे करियर का सातवां शतक पूरा किया. आउट होने से पूर्व उन्होंने अपनी टीम के लिए कुल 102 गेंदों का सामना किया. इस बीच 109.80 की स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और तीन बेहतरीन छक्के निकले.

शुभमन गिल ने हासिल की खास उपलब्धि 

तीसरे वनडे में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल ने कुछ खास उपलब्धियां हासिल कर ली है. वह भारतीय टीम की तरफ से वनडे की 50 पारियों के बाद सर्वाधिक बार 50+ की पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. खबर लिखे जाने तक उन्होंने देश के लिए वनडे की 50 पारियों में 22 बार 50+ की पारी खेली है. 

भारत की तरफ से वनडे की 50 पारियों में सर्वाधिक बार 50+ की पारी खेलने वाले बल्लेबाज

22 - शुभमन गिल 
20 - श्रेयस अय्यर 
19 - नवजोत सिंह सिद्धू
18 - विराट कोहली 
18 - केएल राहुल 

एक मैदान पर क्रिकेट के तीनों प्रारूप में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने शुभमन गिल 

यही नहीं शुभमन गिल भारतीय टीम की तरफ से एक मैदान पर क्रिकेट के तीनों प्रारूप में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. वनडे से पहले टी20 और टेस्ट में गिल अहमदाबाद में जड़ चुके हैं.

भारत की तरफ से ही नहीं गिल वर्ल्ड क्रिकेट में एक मैदान में तीनों प्रारूप में शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह खास उपलब्धि बाबर आजम, फाफ डु प्लेसिस, डेविड वॉर्नर और क्विंटन डी कॉक ने हासिल की थी. 

एक ही मैदान में क्रिकेट के तीनों प्रारूप में शतक लगाने वाले बल्लेबाज 

बाबर आजम - कराची
फाफ डु प्लेसिस - जोहान्सबर्ग
डेविड वॉर्नर - एडिलेड
क्विंटन डी कॉक - सेंचुरियन 
शुभमन गिल - अहमदाबाद

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: शुभमन गिल का तहलका, वनडे में तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा कमाल कर विश्व क्रिकेट को चौंकाया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: