शशांक मनोहर (फाइल फोटो)
ढाका:
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने आज (रविवार) कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष शशांक मनोहर आईसीसी के राजस्व में भारत के 22 प्रतिशत हिस्से में से छह प्रतिशत लौटाने के विकल्प पर विचार कर रहे हैं। पता चला है कि मनोहर ने दुबई में हाल में आईसीसी बोर्ड की बैठक में इसकी संभावना पर चर्चा की और अब इस मामले में अपने बोर्ड से सलाह मशविरा करेंगे।
हसन ने अपने देश के संवाददाताओं से कहा कि शशांक मनोहर ने कहा है कि वह भारत की ओर से कुछ प्रतिशत हिस्सा छोड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने बोर्ड से बात करेंगे और अगर उन्हें स्वीकृति मिली तो वह लगभग छह प्रतिशत पैसा दे देंगे।
उन्होंने कहा कि शशांक मनोहर तार्किक व्यक्ति हैं। उन्होंने सोचा कि अगर भारत छह प्रतिशत हिस्सा देगा तो इससे उनके नीचे के देशों को मदद मिलेगी, लेकिन पहले उन्हें अपने बोर्ड की स्वीकृति लेनी होगी।
हसन ने अपने देश के संवाददाताओं से कहा कि शशांक मनोहर ने कहा है कि वह भारत की ओर से कुछ प्रतिशत हिस्सा छोड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने बोर्ड से बात करेंगे और अगर उन्हें स्वीकृति मिली तो वह लगभग छह प्रतिशत पैसा दे देंगे।
उन्होंने कहा कि शशांक मनोहर तार्किक व्यक्ति हैं। उन्होंने सोचा कि अगर भारत छह प्रतिशत हिस्सा देगा तो इससे उनके नीचे के देशों को मदद मिलेगी, लेकिन पहले उन्हें अपने बोर्ड की स्वीकृति लेनी होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं