Mohsin Khan IPL: चोट के कारण लंबे समय बाद वापसी करते हुए तेज गेंदबाज मोहसिन खान (Mohsin Khan Last Over) ने बेहतरीन आखिरी ओवर डालकर लखनऊ सुपर जाइंट्स को आईपीएल (IPL) के मैच में मंगलवार को मुंबई इंडियंस पर पांच रन से रोमांचक जीत दिलाई जिससे प्लेआफ का उसका दावा भी पुख्ता हो गया. बता दें कि मोहसिन खान ने मैच के बाद खुलासा किया कि उनके पिता ICU में थे. मोहसिन खान ने मैच के बाद कहा, 'आज ही मेरे पिता अस्पताल से घर आए, पिछले 10 दिन से वह आईसीयू में थे.. मेरे लिए वह वक्त काफी मुश्किल भरा रहा है लेकिन अब ठीक है और घर आ गए हैं.. ये मैंने उनके लिए किया है..मुझे उम्मीद है कि उन्होंने आजका मैच देखा होगा.'
वहीं, आखिरी ओवर को लेकर भी मोहसिन ने बात की और कहा कि, ' मेरी योजना वही थी जिसको लेकर मैंने अभ्यास किया था. मैंने प्रैक्टिस में जो किया था उसे यहां मैं पूरा करना चाहता था. यहां तक कि क्रुणाल भी मुझसे बात कर रहे थे और मैंने भी उन्हें यही बताया.. रन-अप वही है, आखिरी ओवर में इसे नहीं बदला. मैं अपने आप को शांत करने की कोशिश कर रहा था, स्कोरबोर्ड को नहीं देखा और 6 गेंदें अच्छी तरह फेंकी.. चूंकि विकेट ग्रिप कर रहा था, मैंने धीमी गेंद की कोशिश की, लेकिन मैंने उनमें से दो फेंकी और फिर यॉर्कर में बदली और वहां रिवर्स भी हो रही थी'.
बता दें कि जैसे ही मोहसिन ने लखनऊ को जीत दिलाई वैसे ही टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर काफी खुश दिखाई दिए. गंभीर अपने गेंदबाज मोहसिन पीठ की थपकी भी मारते हुए नजर आए. मोहसिन के उस आखिरी ओवर की भरपूर तारीफ हो रही है.
--- ये भी पढ़ें ---
* LSG के खिलाफ हार के बाद फूटा MI के कप्तान Rohit Sharma का गुस्सा, इसे बताई हार की बड़ी वजह
* क्रुणाल पांड्या 'रिटायर्ड हर्ट' हुए या 'रिटायर्ड आउट'? छिड़ी बहस, जाने पूरा मामला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं