
दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज केएल राहुल ने आईपीएल 2025 के 40वें मुकाबले में इतिहास रच दिया. केएल राहुल ने जैसे ही इस मैच में 51 रन बनाए, वैसे ही उन्होंने आईपीएल में अपने 5 हजार रन पूरे किए. केएल राहुल आईपीएल में 5 हजार रनों के आंकड़े तक पहुंचने वाले आठवें बल्लेबाज हैं और छठे भारतीय हैं. इस दौरान केएल राहुल ने डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए आईपीएल में इतिहास रचा. बता दें, लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए थे. इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 2 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल किया.
केएल राहुल ने रचा इतिहास
केएल राहुल आईपीएल में सबसे कम पारियों में 5 हजार रनों के आंकड़े को छूने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. केएल राहुल को 5 हजार रनों के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 130 पारियां लगीं हैं. जबकि डेविड वॉर्नर को इस मुकाम पर पहुंचने के लिए 135 पारियां लगी थी, जबकि विराट कोहली को 157 पारियां लगीं थीं.
5000 आईपीएल रन के लिए सबसे कम पारियां
- 130 केएल राहुल
- 135 डेविड वार्नर
- 157 विराट कोहली
- 161 एबी डिविलियर्स
- 168 शिखर धवन
यह भी पढ़ें: LSG vs DC: बल्लेबाजी से डरने लगे हैं 27 करोड़ी ऋषभ पंत? 7वें नंबर पर आए बल्लेबाजी को, 2 गेंद में काम तमाम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं