विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2023

दो देशों के लिए टेस्ट मैच खेलकर आयरलैंड के क्रिकेटर ने किया अनोखा कारनामा, विश्व क्रिकेट में हो रही है चर्चा

Test cricket for two countries: बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच एक मात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है. ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में यह टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

दो देशों के लिए टेस्ट मैच खेलकर आयरलैंड के क्रिकेटर ने किया अनोखा कारनामा, विश्व क्रिकेट में हो रही है चर्चा
पीटर मूर का टेस्ट करियर में अनोखा कमाल

Test cricket for two countries: बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच एक मात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है. ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में यह टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. इस टेस्ट मैच में आय़रलैंड के क्रिकेटर पीटर मूर  ने एक अजब कारनामा कर दिया है. पीटर मूर (Peter Moor) टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दो देशों के लिए टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के 17वें खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले पीटर मूर जिम्बाब्वे के लिए भी टेस्ट मैच खेल चुके हैं. बता दें कि पीटर ने जिम्बाब्वे के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 में बांग्लादेश के लिए ही खेला था. 

आयरलैंड क्रिकेट से जुड़ने से पहले पीटर ने जिम्बाब्वे के लिए 8 टेस्ट, 49 वनडे और 21 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले थे, उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2019 में खेला था.

क्रिकेटर जिन्होंने दो देशों के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला है:

बिली मिडविन्टर (ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड)
विलियम लॉयड मर्डोक (ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड)
जे जे फेरिस (ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड)
सैमी वुड्स (ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड)
फ्रैंक हर्न (इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका)
अल्बर्ट ट्रॉट (ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड)
फ्रैंक मिशेल (इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका)
इफ्तिखार अली खान पटौदी (इंग्लैंड, भारत)
गुल मोहम्मद (भारत, पाकिस्तान)
अब्दुल हफीज कारदार (भारत, पाकिस्तान)
अमीर इलाही (भारत, पाकिस्तान)
सैमी गुइलेन (वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड)
जॉन ट्रैकोस (दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे)
केपलर वेसल्स (ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका)
बॉयड रैंकिन (इंग्लैंड, आयरलैंड)
गैरी बैलेंस (इंग्लैंड, जिम्बाब्वे)*
पीटर मूर (जिम्बाब्वे, आयरलैंड)*

वहीं, टेस्ट मैच की बात करें तो ये खबर लिखे जाने तक आय़रलैंड ने 50 ओर में 6 विकेट पर 133 रन बना लिए थे. बांग्लादेश के तैजुल इस्लाम ने अबतक 3 विकेट निकाल लिए थे. 

इसके साथ-साथ मूर टेस्ट क्रिकेट के आखिरी 30 साल में दो देशों के लिए टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के तीसरे क्रिकेटर हैं. इससे पहले बॉयड रैनकिन और गैरी बैलेंस ऐसे क्रिकेटर  थे जो दो देशों के लिए टेस्ट क्रिकेट खेले थे. बॉयड रैनकिन ने इंग्लैंड और आयरलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला था तो वहींGary Ballance  इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के लिए टेस्ट मैच खेले थे. 
--- ये भी पढ़ें ---

* MS Dhoni ने बना दिया सबसे बड़ा रिकॉर्ड, 2 आसमानी छक्के लगाकर किया कमाल
* रोहित शर्मा बने IPL इतिहास के ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड बनाने वाले पहले बल्लेबाज़

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: