विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2022

Legends Cricket Legaue: सहवाग और गंभीर को चुना गया इन टीमों का कप्तान

Legends cricket League: एलएलसी को भारत में पहली बार खेला जाएगा और छह अलग-अलग शहर इसकी मेजबानी करेंगे. लीग 16 सितंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शुरू होगी

Legends Cricket Legaue: सहवाग और गंभीर को चुना गया इन टीमों का कप्तान
सहवाग चाहने वालों को फिर से खेलते दिखेंगे
  • 16 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चलेगा टूर्नामेंट
  • इंडिया महाराज के कप्तान हैं मोहम्मद कैफ
  • एशिया लॉयन्स और वर्ल्ड जियांट्स की टीम भी हिस्सा ले रहीं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर की भारत की सलामी बल्लेबाजों की पूर्व जोड़ी आगामी लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) में गुजरात जायंट्स और इंडिया कैपिटल्स की अगुवाई करेगी. गुजरात जायंट्स का स्वामित्व अदानी समूह के पास है, तो वहीं इंडिया कैपिटल्स का मालिकाना हक जीएमआर स्पोर्ट्स लाइन के पास हैं. जारी विज्ञप्ति में सहवाग ने कहा, ‘मैं फिर से क्रिकेट के मैदान पर वापस आने के लिए उत्साहित हूं. टीम के मालिक के रूप में अडानी समूह और गुजरात जायंट्स जैसे पेशेवर संगठन का होना इस क्रिकेट पारी को एक बार फिर से शुरू करने का एक सही तरीका है. मैंने व्यक्तिगत रूप से हमेशा निडर क्रिकेट खेलने में विश्वास किया है और मैं यहां भी उसी शैली को आगे बढ़ाऊंगा.'

यह भी पढ़ें: "भारत को टी20 विश्व कप जीतना है, तो इन दोनों को धमाकेदार प्रदर्शन करना होगा", गंभीर ने कहा

इंडिया कैपिटल्स के कप्तान गंभीर ने कहा, ‘मेरा हमेशा से मानना रहा है कि क्रिकेट एक ‘टीम गेम' है और एक कप्तान उतना ही अच्छा होता है जितनी अच्छी टीम होती है. इंडिया कैपिटल्स का नेतृत्व करते हुए मैं ऐसी टीम बनाने पर जोर दुंगा जो उत्साह से भरी हो.'

एलएलसी को भारत में पहली बार खेला जाएगा और छह अलग-अलग शहर इसकी मेजबानी करेंगे. लीग 16 सितंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शुरू होगी, इसके बाद लखनऊ, नयी दिल्ली, कटक और जोधपुर में इसके मैच खेले जाएंगे.प्ले-ऑफ और फाइनल के लिए जगह अभी तय नहीं है.

यह भी पढ़ें: 

हांगकांग के आयुष शुक्ला का शिकार बने रोहित शर्मा, 19 वर्षीय गेंदबाज को नहीं पढ़ पाए भारतीय कप्तान

अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर सुपर 4 के लिए किया क्वालीफाई, देखिए ड्रेसिंग रूम में जश्न का Video 

रवींद्र जडेजा का नाम लेकर मयंती लैंगर ने लिए संजय मांजरेकर के मजे, पूर्व क्रिकेटर का देखने लायक रिएक्शन-Video 

VIDEO: भारत को अब टी20 में मैच विजेता खिलाड़ी मिल गए हैं. और VIDEOS देखने के लिए हमारा चैनल सब्सक्राइब करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com