विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2016

अपना रिकॉर्ड तोड़ने पर विवियन रिचर्ड्स ने दी मैक्कलम को बधाई

अपना रिकॉर्ड तोड़ने पर विवियन रिचर्ड्स ने दी मैक्कलम को बधाई
वेस्टइंडीज़ के पूर्व कप्तान विवियन रिचर्ड्स (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: वेस्टइंडीज़ के पूर्व कप्तान विवियन रिचर्ड्स ने न्यूज़ीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैक्कलम की जमकर तारीफ़ की है। टेस्ट में सबसे तेज़ शतक बनाने का रिकॉर्ड मैक्कलम से पहले रिचर्ड्स के नाम था। रिचर्ड्स ने 56 गेंदों पर शतक बनाया था, जबकि 34 साल के मैक्कलम ने 54 गेंद पर शतक जड़ दिया।

रिचर्ड्स-फिलहाल पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा टीम के साथ मेंटॉर के रूप में जुड़े हैं। अपने ज़माने के धमाकेदार बल्लेबाज़ ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश के ज़रिए मैक्कलम को बधाई दी। रिचर्ड्स ने 1986 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट में सबसे तेज़ शतक बनाया था। अपने 101वां और आख़िरी टेस्ट में खेल रहे मैक्कलम क्राइस्ट चर्च टेस्ट में 145 रन बनाकर आउट हुए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वेस्टइंडीज़, विवियन रिचर्ड्स, न्यूज़ीलैंड, ब्रैंडन मैक्कलम, Legendary Viv Richards, Brendon McCullum, Fastest 100, Test History, New Zealand, West Indies
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com