![लाहौर कलंदर्स ने शाहीन अफरीदी को उपहार में दी यह चमचमाती महंगी गिफ्ट, गेंदबाज ने कलंदर्स को पिछले साल बनाया था चैंपियन, Video लाहौर कलंदर्स ने शाहीन अफरीदी को उपहार में दी यह चमचमाती महंगी गिफ्ट, गेंदबाज ने कलंदर्स को पिछले साल बनाया था चैंपियन, Video](https://c.ndtvimg.com/2022-06/lam97pvo_shaheen-afridi-lahore-car_625x300_16_June_22.jpg?downsize=773:435)
पड़ोसी देश पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 22 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) के बारे में कौन नहीं जानता है. उन्होंने बहुत ही कम समय में इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ा नाम कमाया है. यही वजह है कि उन्हें बीते साल क्रिकेट के तीनों प्रारूप में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर के खास सम्मान से नवाजा गया. अफरीदी पाकिस्तान के लिए मौजूदा समय में यह खास सम्मान पाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. यानी शाहीन अफरीदी से पहले पाकिस्तान के लिए किसी अन्य खिलाड़ी ने यह खिताब हासिल नहीं किया.
शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्तान की घरेलू प्रतिष्ठित श्रृंखला पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) की टीम की अगुवाई करते हैं. अफरीदी की अगुवाई में कलंदर्स की टीम पिछले सीजन में विजेता रही. फ्रेंचाइजी ने लाहौर कलंदर्स के साथ-साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में अफरीदी के बढ़ते वर्चस्व को देखते हुए उन्हें एक नई टोयोटा एसयूवी उपहार में भेंट की है.
A token of appreciation to OUR CAPTAIN QALANDAR @iShaheenAfridi .
— Lahore Qalandars (@lahoreqalandars) June 15, 2022
Thank you for being such a good example of how talent combined with great efforts pays off.
Keep up the great work!!#DamaDamMast #MainHoonQalandar #Dilse #CaptainQalandar pic.twitter.com/i0bqiOiqzx
फ्रेंचाइजी ने इस एसयूवी को भेंट करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, 'हमारे कप्तान शाहीन अफरीदी को सम्मानपूर्वक भेंट. लोगों के लिए एक बेहतरीन उदाहरण बनने के लिए धन्यवाद. अपनी बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखें.'
बता दें शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए T20I क्रिकेट में साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अप्रैल माह में डेब्यू किया था. इसके पश्चात् उन्होंने इसी साल सितंबर माह में फगानिस्तान के खिलाफ वनडे और अगले माह यानी दिसंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया.
बात करें शाहीन के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने पाक टीम के लिए अबतक 24 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 40 पारियों में 25.1 की एवरेज 95 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने अपनी टीम के लिए 32 वनडे मैच खेलते हुए 31 पारियों में 23.9 की एवरेज से 62 और 40 T20I क्रिकेट मैच खेलते हुए 40 पारियों में 24.3 की एवरेज से 47 विकेट चटकाए हैं.
* ""अगर रोहित टीम में ना हो तो...हार्दिक पांड्या पर वसीम जाफर का बड़ा बयान
* ठीक आज के दिन रोहित शर्मा ने छुड़ाए थे पाकिस्तान के छक्के, सोशल मीडिया ने किया याद
* "ICC के एलीट पैनल में बरकार रहे भारत के नितिन मेनन, जानिए उनके बारे में पूरी डिटेल
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं