आईपीएल 2023 के दौरान भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच मैदान पर हुई बहस ने सभी को हैरान कर दिया. लखनऊ में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच 1 मई को मुकाबला हुआ था, जिसमें मैच के दौरान और उसके बाद विराट कोहली और लखनऊ के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक के बीच काफी तीखी झड़प देखने को मिली थी. मैच ख़त्म होने के बाद यह मामला और बिगड़ गया था जब गंभीर ने नवीन के समर्थन में हस्तक्षेप किया था. हालांकि, यह पहला मौका नहीं था जब ये दोनों खिलाड़ी भिड़े हों. इससे पहले आईपीएल 2013 में एक मैच के दौरान दोनों के बीच बहस हो गई थी. गंभीर अपनी बेबाक टिप्पणियों के लिए जाने जाचे हैं. लेकिन गौतम गंभीर ने भारत के पूर्व कप्तान के 50वें वनडे शतक पर बयान देकर सबका दिल जीत लिया था.
विराट कोहली ने वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मैच के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना रिकॉर्ड तोड़ 50वां वनडे शतक बनाया था. हाल ही में, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे वनडे मैच से पहले, गंभीर से स्टार स्पोर्ट्स पर एक सवाल पूछा गया था कि किस पर गेंदबाज़ के ओवर में कोहली ने अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की थी?
गौतम गंभीर ने सवाल पूछा गया था,"विराट ने वनडे में जो अपनी 50वीं सेंचुरी लगाई थी, किस बॉलर के खिलाफ हुई थी वह". गौतम गंभीर ने इस सवाल का जवाब दिया,"लॉकी फर्ग्यूसन." गौतम गंभीर ने इसके बाद कहा,"तो ये आप बार-बार दिखाना, क्योंकि मुझे सब कुछ याद रहता है. लड़ाई मेरी सिर्फ ऑन द फील्ड है."
Kohli 🤝 Gambhir
— Ishan Joshi (@ishanjoshii) December 23, 2023
That smile at the end tho 😄pic.twitter.com/jSXz2xFUE6
दो बार के आईपीएल चैंपियन के इस जवाब से उनके साथी क्रिकेट विशेषज्ञ पीयूष चावला सहित सभी लोग काफी हैरान दिखे. आईपीएल 2024 से पहले गंभीर को आगामी सीज़न के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स का मेंटर नियुक्त किया गया है. केकेआर ने तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर खरीदा है. गंभीर ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज एक्स-फैक्टर और गेंदबाजी आक्रमण के अगुवा होंगे.
गौतम गंभीर, जो नीलामी के दौरान दुबई में मौजूद थे उन्होंने स्टार्क को लेकर कहा था, "वह (स्टार्क) एक एक्स-फैक्टर है, इसमें कोई संदेह नहीं है. कोई ऐसा व्यक्ति जो नई गेंद से गेंदबाजी कर सकता है, डेथ ओवरों में गेंदबाजी कर सकता है और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि वह गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व कर सकता है."
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान, रोहित शर्मा या शुभमन गिल, जानिए क्या है समीकरण
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के गेंदबाजों ने बरपाया कहर, न्यूजीलैंड को 98 रनों पर किया ऑल-आउट, रच दिया इतिहास
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं