India vs Afghanistan T20I Series: भारतीय टीम अभी दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है जहां दोनों देशों के बीच 26 दिसंबर से दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत होनी है. दक्षिण अफ्रीका दौरे से लौटने के बाद भारतीय टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलनी है और इस सीरीज के बाद भारत को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड की मेजबानी करनी है. भारत और अफगानिस्तान पहली बार भारत में टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलेंगे, लेकिन इस सीरीज से पहले बीसीसीआई के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है कि सीरीज में टीम का कप्तान कौन हो.
दरअसल, न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टी20 टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या की टखने की चोट को लेकर कोई अपडेट नहीं है. रिपोर्ट के अनुसार, "हार्दिक की फिटनेस पर अभी तक कोई अपडेट नहीं है और कोई कह सकता है कि आईपीएल खत्म होने से पहले वो उपलब्ध होंगे या नहीं, ऐसे में ने उनको लेकर एक बड़ा सवालिया निशान बना हुआ है."
इसके अलावा हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया और उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम की अगुवाई करने वाले सूर्यकुमार यादव को अफ्रीकी टीम के खिलाफ सीरीज के तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान चोट लगी थी, जिसके चलते वो छह से सात सप्ताह के लिए बाहर हो गए हैं. यानि सूर्या भी इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं है.
भारतीय क्रिकेट टीम के सेलेक्टर्स रवींद्र जडेजा को कप्तान बना सकते हैं, लेकिन जडेजा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का हिस्सा हैं और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान अहम भूमिका निभा सकते हैं, ऐसे में उन्हें आराम दिया जाए, इसकी संभावना अधिक है.
एशियन गेम्स में भारत की अगुवाई करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ की उंगली में चोट लगी है, जिसके चलते वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. गायकवाड़ अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए भी उपलब्ध नहीं होंगे.
ऐसे में भारतीय चयनकर्ता रोहित शर्मा से टीम की अगुवाई करने का आग्रह करें, ऐसा संभव है, क्योंकि चयनकर्ता चाहते हैं कि रोहित शर्मा टी20 विश्व कप के लिए भी टीम की अगुवाई करें.
अगर रोहित शर्मा इसके लिए राजी नहीं होते हैं तो चयनकर्ताओं को आगे देखना पड़ेगा और ऐसे में शुभमन गिल को कप्तानी दी जा सकती है. आईपीएल 2024 के लिए गुजरात टाइटंस ने भी शुभमन गिल को टीम का कप्तान नियुक्त किया है.
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हुए सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या को लेकर भी आया बड़ा अपडेट
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में मौजूद पाकिस्तानी खिलाड़ी को अचानक करवाया गया अस्पताल में भर्ती, टेस्ट सीरीज के लिए है टीम का हिस्सा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं