
IPL 2020 KXIP vs RCB: केएल राहुल (KL RAHUL) के शानदार 132 रनों के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब(KXIP) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 97 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज ही. केएल को उनके शानदार शतक के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. बता दैें कि मैच में आरसीबी कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पूरी तरह से फ्लॉप रहे और केवल 1 रन ही बना पाए, इसके अलावा फील्डिंग के दौरान उनके 2 कैच भी छूटे. आरसीबी की हार के बाद लोगों ने कोहली को अनुुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के नाम के साथ सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर कोहली अनुष्का शर्मा को लेकर मीम्स बनने शुरू हो गए.
Meanwhile anushka to mudi ji #rcbvskxip pic.twitter.com/ANMlhhcTP6
— Shubham (@iamshubhsrk) September 24, 2020
Anushka's reaction after watching #ViratKohli's performance pic.twitter.com/8fr4gOGqut
— Baba MaChuvera (JCB wale) ↗️ (@indian_armada) September 24, 2020
राहुल ने अपनी पारी में 14 चौके और सात छक्के लगाये जिससे पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने वाली किंग्स इलेवन की टीम तीन विकेट पर 206 रन का विशाल स्कोर बनाने में सफल रही. इसके जवाब में आरसीबी का शीर्ष क्रम लड़खड़ा गया जिससे वह उबर नहीं पाया और उसकी टीम 17 ओवर में 109 रन पर ढेर हो गयी.कोच अनिल कुंबले से गुर सीख रहे किंग्स इलेवन के दोनों लेग स्पिनरों मुरूगन अश्विन (21 रन देकर तीन) और रवि बिश्नोई (32 रन देकर तीन) ने प्रभावित किया जबकि शेल्डन कोटरेल (17 रन देकर दो) ने शीर्ष क्रम झकझोर.
Spectacular drops! https://t.co/NH6Y5sQ8aG
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) September 24, 2020
Anushka about Virat Kohli who keep selecting Umesh after giving 50+ runs in every game :#KXIPvRCB pic.twitter.com/VE1Csk3ejG
— Prashant Rajrcb wale (@__limitlesssss) September 24, 2020
People trolling Anushka for Virat's performance today
— Akassh Agrawaal (@akasshagrawaal) September 24, 2020
Meanwhile Anushka to Virat be like: pic.twitter.com/hszYJLvXIf
किंग्स इलेवन की यह टूर्नामेंट में पहली जीत है. उसने पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स से सुपर ओवर में गंवाया था जबकि सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर शानदार शुरुआत करने वाला आरसीबी विजय अभियान जारी नहीं रख पाया. किंग्स इलेवन ने रनों के लिहाज से आईपीएल में अपनी दूसरी बड़ी जीत भी हासिल की,
(इनपुट भाषा से भी)
VIDEO: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डीन जोंस का निधन.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं