विज्ञापन

कुमार संगकारा और गुणरत्ने का जलवा, स्मिथ का विस्फोट भी वेस्टइंडीज के न आया काम, मिली हार

Sri Lanka Masters Beat West Indies Masters By 21 Runs: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 के 10वें मुकाबले में श्रीलंका मास्टर्स की टीम को 21 रनों से जीत मिली है.

कुमार संगकारा और गुणरत्ने का जलवा, स्मिथ का विस्फोट भी वेस्टइंडीज के न आया काम, मिली हार
कुमार संगकारा ने खेली अहम पारी

Sri Lanka Masters Beat West Indies Masters By 21 Runs: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 का 10वां मुकाबला आज (छह मार्च) श्रीलंका मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच वडोदरा स्थित बीसीए स्टेडियम में खेला गया. जहां श्रीलंका मास्टर्स की टीम 21 रनों से जीत हासिल करने में कामयाब रही. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका मास्टर्स की टीम 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए सर्वोच्च स्कोरर चौथे क्रम के बल्लेबाज असेला गुणरत्ने रहे. जिन्होंने 45 गेंदों में 142.22 की स्ट्राइक रेट से 64 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और दो खूबसूरत छक्के निकले. उनके अलावा पारी का आगाज करते हुए कैप्टन कुमार संगाकारा ने 42 गेंदों में 47 रनों की उम्दा पारी खेली. 

श्रीलंका मास्टर्स की तरफ से मिले 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीम 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 152 रन तक ही पहुंच पाई. टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए ड्वेन स्मिथ ने 43 गेंद में 113.95 की स्ट्राइक रेट से 49 रन की पारी खेली. उनके अलावा चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए लेंडल सिमंस ने 31 गेंदों में नाबाद 37 रनों का योगदान दिया. इसके बावजूद वह टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे. 

मैच में इन गेंदबाजों का रहा जलवा 

मैच के दौरान वेस्टइंडीज मास्टर्स की तरफ से एशले नर्स सबसे सफल गेंदबाज रहे. जिन्होंने चार ओवरों में 23 रन खर्च करते हुए तीन विकेट चटकाए. उनके अलावा बेस्ट ने दो, जबकि जेरोम टेलर ने एक सफलता प्राप्त की. 

वहीं श्रीलंका मास्टर्स की तरफ से इसुरु उदाना ने सर्वाधिक दो विकेट चटकाए और चतुरंगा डी सिल्वा एवं जीवन मेंडिस क्रमशः एक-एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे. 

यह भी पढ़ें- मोहम्मद शमी के बाद अब साउदी का आया बयान, आखिर क्यों गेंदबाज गेंद पर लगाना चाहते हैं लार?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: