
बॉलीवुड अवतार में आंद्रे रसेल और सूर्यकुमार यादव
किंग खान शाहरुख की आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) का जहां मैदान पर शानदार प्रदर्शन जारी है, वहीं उनकी सोशल मीडिया टीम भी पीछे नहीं है और टीम के खिलाड़ियों की उपलब्धियों को नए अंदाज में फैन्स तक पहुंचा रही है। अभी तक वह पंचलाइन के साथ खिलाड़ियों कैरिकेचर्स ही पोस्ट कर रही थी, लेकिन अब एक नया प्रयोग करते हुए केकेआर की सोशल मीडिया टीम ने खिलाड़ियों को फिल्मी कैरेक्टर्स के अंदाज में पेश करना शुरू कर दिया है। अब केकेआर के मुख्य तेज गेंदबाज आंद्रे रसेल को ही लीजिए, वह आपको बाहुबली के रूप में नजर आएंगे। इसी तरह क्रिस लिन, सूर्य कुमार यादव, गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा भी अलग अंदाज में दिखेंगे। पेश है इनकी एक झलक-
'आंद्रेबाली' आंद्रे रसेल - ऑरेंज कैप की दौड़ में भुवी की बराबरी पर
रसेल केकेआर के लिए बल्ले और गेंद दोनों से काफी उपयोगी साबित होते हैं। रसेल को केकेआर ने फिल्म बाहुबली के मुख्य किरदार बाहुबली के रूप में पेश किया है और उन्हें एक नया नाम 'आंद्रेबाली' दिया है। उन्होंने केकेआर की ओर से इस सीजन में 10 मैच खेलकर 149 रन बनाए हैं और उनके नाम 14 विकेट हैं। ट्वीट पर नजर डालिए-
'बाहुबली के हमारे इस संस्करण में कोई कटप्पा नहीं है।#AndreBali' 'एक शब्द जो इस खिलाड़ी का पर्याय है, वह है 'पावर'! @Russell12A

क्रिस लिन बने 'कृष'
केकेआर ने ऑस्ट्रेलिया के इस ऑलराउंडर को ऋतिक रोशन की हिट फिल्म कृष के कैरेक्टर में पेश किया है। लिन जहां दाएं हाथ से बैटिंग करते हैं, वहीं स्पिन बॉलिंग में बाएं हाथ से कमाल दिखाते हैं। उन्होंने इस सीजन में 2 मैच खेले हैं और 25 रन बनाए हैं।
केकेआर ने ट्वीट किया, 'पूरी तरह से एक नए बॉलीवुड अवतार में प्रस्तुत हैं फ्लाइंग सुपरहीरो क्रिस लिन'

'राउडी' सूर्य कुमार यादव
घरेलू क्रिकेट के बाद आईपीएल में धूम मचाने वाले इस ऑलराउंडर ने इस सीजन में 10 मैचों में 135 रन बनाए हैं। सूर्या अपनी बैटिंग और फील्डिंग के लिए भी जाने जाते हैं। केकेआर ने उन्हें अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म 'राउडी राठौड़' के मुख्य किरदार के रूप में पेश किया है और 'राउडी यादव' नाम दिया है।
केकेआर ने ट्वीट किया, 'जो एसकेवाय (सूर्य कुमार यादव) बोलता है, वह एसकेवाय करता है, जो एसकेवाय नहीं बोलता, वह एसकेवाय डेफिनेटली करता है।'

शाकिब अल हसन : रॉयल बंगाल टाइगर
बांग्लादेश का यह ऑलराउंडर न केवल बल्ले से धमाल मचाता है, बल्कि अपनी फिरकी से भी विरोधियों को खूब नचाता है। शाकिब को केकआर ने बॉलीवुड अवतार में पेश करते हुए रॉयल बंगाल टाइगर की संज्ञा दी है। पिक्चर पर लिखा है, 'एक है शाकिब'।

उथप्पा-गंभीर : बहुमूल्य जोड़ी
केकेआर की अब तक की सफलता में कप्तान गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा की ओपनिंग जोड़ी का अहम योगदान रहा है। इस जोड़ी ने इस सीजन में 33 पारियों में 1373 रन बनाए हैं। इन्हें लेकर केकेआर ने लिखा है, 'निरंतरता बहुमूल्य होती है... #Gauthappa बहुमूल्य हैं...'

पावरहिटर यूसुफ पठान
केकेआर का एक और धमाकेदार ऑलराउंडर। यूसुफ ने इस सीजन में 10 मैच खेले हैं और 228 रन ठोके हैं, जबकि एक विकेट भी लिया है। वह एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो अकेले दम पर मैच खींच ले जाते हैं और जिताकर ही लौटते हैं। इस सीजन में भी उन्होंने एक-दो परियों में ऐसा किया है।
केकेआर का ट्वीट पढ़िए, 'जब यह खिलाड़ी गेंद पर प्रहार करता है, तो वह मीलों दूर जाकर गिरती है...!

उमेश यादव- 'हेलमेट संभाल के'
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज रहे उमेश यादव इंटरनेशनल लेवल पर छोटे फॉर्मेट में कुछ खास नहीं कर पाए हैं, लेकिन आईपीएल में उनकी धमक रहती है और केकेआर की जीत में अहम भूमिका निभाते हैं। इस सीजन में उन्होंने 9 मैचों में 10 विकेट लिए हैं।
उनकी बल्लेबाज को चेतावनी देने वाली विशेषता पढ़िए, 'जब @y_umesh बॉलिंग कर रहे हों, तो सुनिश्चित कर लें कि आपका हेलमेट सही जगह पर है...।'

मॉर्ने मॉर्कल : लाइट की गति से भी तेज
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मॉर्ने मॉर्कल की तेजी के सब कायल हैं। केकेआर की ओर से खेलते हुए मॉर्कल ने 6 मैचों में 7 विकेट चटकाए हैं। केकेआर ने अपनी प्रस्तुति में उनकी तेजी की तुलना लाइट की गति से की है।
केकेआर ने लिखा, 'यदि आप इस गेंदबाज की तेजी को पीछे छोड़ देते हैं, तो आपके सामने लाइट की गति भी नहीं टिकेगी'
'आंद्रेबाली' आंद्रे रसेल - ऑरेंज कैप की दौड़ में भुवी की बराबरी पर
रसेल केकेआर के लिए बल्ले और गेंद दोनों से काफी उपयोगी साबित होते हैं। रसेल को केकेआर ने फिल्म बाहुबली के मुख्य किरदार बाहुबली के रूप में पेश किया है और उन्हें एक नया नाम 'आंद्रेबाली' दिया है। उन्होंने केकेआर की ओर से इस सीजन में 10 मैच खेलकर 149 रन बनाए हैं और उनके नाम 14 विकेट हैं। ट्वीट पर नजर डालिए-
'बाहुबली के हमारे इस संस्करण में कोई कटप्पा नहीं है।#AndreBali' 'एक शब्द जो इस खिलाड़ी का पर्याय है, वह है 'पावर'! @Russell12A


क्रिस लिन बने 'कृष'
केकेआर ने ऑस्ट्रेलिया के इस ऑलराउंडर को ऋतिक रोशन की हिट फिल्म कृष के कैरेक्टर में पेश किया है। लिन जहां दाएं हाथ से बैटिंग करते हैं, वहीं स्पिन बॉलिंग में बाएं हाथ से कमाल दिखाते हैं। उन्होंने इस सीजन में 2 मैच खेले हैं और 25 रन बनाए हैं।
केकेआर ने ट्वीट किया, 'पूरी तरह से एक नए बॉलीवुड अवतार में प्रस्तुत हैं फ्लाइंग सुपरहीरो क्रिस लिन'

'राउडी' सूर्य कुमार यादव
घरेलू क्रिकेट के बाद आईपीएल में धूम मचाने वाले इस ऑलराउंडर ने इस सीजन में 10 मैचों में 135 रन बनाए हैं। सूर्या अपनी बैटिंग और फील्डिंग के लिए भी जाने जाते हैं। केकेआर ने उन्हें अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म 'राउडी राठौड़' के मुख्य किरदार के रूप में पेश किया है और 'राउडी यादव' नाम दिया है।
केकेआर ने ट्वीट किया, 'जो एसकेवाय (सूर्य कुमार यादव) बोलता है, वह एसकेवाय करता है, जो एसकेवाय नहीं बोलता, वह एसकेवाय डेफिनेटली करता है।'

शाकिब अल हसन : रॉयल बंगाल टाइगर
बांग्लादेश का यह ऑलराउंडर न केवल बल्ले से धमाल मचाता है, बल्कि अपनी फिरकी से भी विरोधियों को खूब नचाता है। शाकिब को केकआर ने बॉलीवुड अवतार में पेश करते हुए रॉयल बंगाल टाइगर की संज्ञा दी है। पिक्चर पर लिखा है, 'एक है शाकिब'।

उथप्पा-गंभीर : बहुमूल्य जोड़ी
केकेआर की अब तक की सफलता में कप्तान गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा की ओपनिंग जोड़ी का अहम योगदान रहा है। इस जोड़ी ने इस सीजन में 33 पारियों में 1373 रन बनाए हैं। इन्हें लेकर केकेआर ने लिखा है, 'निरंतरता बहुमूल्य होती है... #Gauthappa बहुमूल्य हैं...'

पावरहिटर यूसुफ पठान
केकेआर का एक और धमाकेदार ऑलराउंडर। यूसुफ ने इस सीजन में 10 मैच खेले हैं और 228 रन ठोके हैं, जबकि एक विकेट भी लिया है। वह एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो अकेले दम पर मैच खींच ले जाते हैं और जिताकर ही लौटते हैं। इस सीजन में भी उन्होंने एक-दो परियों में ऐसा किया है।
केकेआर का ट्वीट पढ़िए, 'जब यह खिलाड़ी गेंद पर प्रहार करता है, तो वह मीलों दूर जाकर गिरती है...!

उमेश यादव- 'हेलमेट संभाल के'
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज रहे उमेश यादव इंटरनेशनल लेवल पर छोटे फॉर्मेट में कुछ खास नहीं कर पाए हैं, लेकिन आईपीएल में उनकी धमक रहती है और केकेआर की जीत में अहम भूमिका निभाते हैं। इस सीजन में उन्होंने 9 मैचों में 10 विकेट लिए हैं।
उनकी बल्लेबाज को चेतावनी देने वाली विशेषता पढ़िए, 'जब @y_umesh बॉलिंग कर रहे हों, तो सुनिश्चित कर लें कि आपका हेलमेट सही जगह पर है...।'

मॉर्ने मॉर्कल : लाइट की गति से भी तेज
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मॉर्ने मॉर्कल की तेजी के सब कायल हैं। केकेआर की ओर से खेलते हुए मॉर्कल ने 6 मैचों में 7 विकेट चटकाए हैं। केकेआर ने अपनी प्रस्तुति में उनकी तेजी की तुलना लाइट की गति से की है।
केकेआर ने लिखा, 'यदि आप इस गेंदबाज की तेजी को पीछे छोड़ देते हैं, तो आपके सामने लाइट की गति भी नहीं टिकेगी'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आंद्रे रसेल, सूर्य कुमार यादव, गौतम गंभीर, रॉबिन उथप्पा, क्रिस लिन, आईपीएल, राउडी राठौड़, कृष, कोलकाता नाइटराइडर्स, IPL9, Andre Russell, Surya Kumar Yadav, Suryakumar Yadav, Gautam Gambhir, Robin Uthappa, Krrish, Kolkata Knight Riders, KKR, Cricket, क्रिकेट, केकेआर