आईसीसी महिला विश्व कप (ICC Womens World CUP) मैच में इंग्लैंड ने अपनी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद कायम रखी है. रविवार को ऑकलैंड में खेले गए न्यूजीलैंड के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से इंग्लिश टीम ने जीत हासिल की है. हालांकि न्यूजीलैंड ने मैच में अच्छी वापसी की थी लेकिन अंत में जीत इंग्लैंड के हाथ ही लगी. अभी तक सिर्फ एक ही टीम ऑस्ट्रेलिया सेमीफानल में पहुंचने में कामयाब हो पाई है.
Australia become the first team to qualify for the semis after a six-wicket victory against India at Eden Park ????
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) March 19, 2022
More ???? https://t.co/bmWIYtt3iq#CWC22 pic.twitter.com/L9LuVwEqAm
यह पढ़ें- शेफाली वर्मा के इस SIX को देख फैंस ने कहा- ये जल्दी ही तोड़ेंगी रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, देखिए VIDEO
इंग्लैंड (ENG) की टीम अभी तक दूसरी जीत के साथ अभी छठे स्थान पर है. भारतीय टीम (Team India) की अगर बात करें तो वेस्टइंडीज औऱ साउथ अफ्रीका के बाद चौथे स्थान पर है. भारतीय टीम ने भी अभी तक अपने खेले पांच मुकाबलों में से 2 में ही जीत हासिल की है लेकिन भारत की रन रेट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम से बेहतर है इसलिए भारत अभी भी चौथे स्थान पर बनी हुई है. बांग्लादेश अंकतालिका में नीचे से दूसरे नंबर पर और पाकिस्तान अंकतालिका में सबसे नीचे है. पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट में एकमात्र ऐसी टीम है जो अभी तक एक भी मैच जीतने में कायमाब नहीं हो पाई है. यह भी पढ़ें- दिल्ली कैपिटल्स के फैंस के लिए खुशखबरी ! एनरिक नॉर्खिया मुंबई पहुंचे
भारतीय टीम का अभी तक का सफर :
- पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ - भारत की 107 रनों से जीत
- दूसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ - भारत की 62 रनों से हार
- तीसरा मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ - भारत की 155 रनों से जीत
- चौथा मैच इंग्लैंड के खिलाफ - भारत की 4 विकेट से हार
- पांचवां मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ - भारत की 6 विकेट से हार
भारत को अब अगला मुकाबला 22 मार्च को बांग्लादेश के खिलाफ और फिर उसके बाद 27 मार्च को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है.
IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं