IPL 2022 में मुंबई इंडियंस का पऱफॉर्मेंस क्यों रहा खराब, कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कहां रह गई कमी

IPL 2022: मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा (Mumbai Indians Captain Rohit Sharma) ने स्वीकार किया कि बल्लेबाजी में काफी कुछ उनके अनुकूल नहीं रहा, लेकिन इस निराशाजनक सत्र के बावजूद उनकी रातों की नींद गायब नहीं हुई और थोड़े बदलाव करने से वह फिर से फॉर्म में वापसी कर लेंगे.

IPL 2022 में मुंबई इंडियंस का पऱफॉर्मेंस क्यों रहा खराब, कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कहां रह गई कमी

कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कहां रह गई कमी

IPL 2022: मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा (Mumbai Indians Captain Rohit Sharma) ने स्वीकार किया कि बल्लेबाजी में काफी कुछ उनके अनुकूल नहीं रहा, लेकिन इस निराशाजनक सत्र के बावजूद उनकी रातों की नींद गायब नहीं हुई और थोड़े बदलाव करने से वह फिर से फॉर्म में वापसी कर लेंगे. रोहित के लिये इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का यह सत्र बेहद निराशाजनक रहा. आईपीएल के 2008 में पहले सत्र में पदार्पण करने से लेकर पहली बार ऐसा हुआ जबकि वह एक भी अर्धशतक बनाने में नाकाम रहे। इस सलामी बल्लेबाज ने 14 मैचों में 19.14 के औसत और 120.17 के स्ट्राइक रेट से केवल 248 रन बनाये.

MI vs DC मैच के दौरान कुछ ऐसा था RCB खिलाड़ियों का हाल, मुंबई के जीतते ही बदल गया माहौल- Video

रोहित ने शनिवार को सत्र का अपना आखिरी मैच खेलने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘बहुत सी चीजें जो मैं करना चाहता था, उन्हें मैं नहीं कर पाया. मैं इस सत्र में अपने प्रदर्शन से बहुत निराश हूं. लेकिन ऐसा मेरे साथ पहले भी हो चुका है, इसलिए यह ऐसा नहीं है जिससे मैं पहली बार गुजर रहा हूं.'' 


उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि क्रिकेट यहीं खत्म नहीं होता, आगे हमें काफी क्रिकेट खेलनी है.  इसलिए मुझे मानसिक पहलू पर ध्यान देने और इस पर विचार करने की जरूरत है कि मैं फॉर्म में कैसे लौट सकता हूं और कैसे अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं. रोहित ने कहा, ‘‘थोड़े बदलाव करने होंगे और जब भी समय मिलेगा मैं इन पर काम करने की कोशिश करूंगा.

आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई के लिये यह सत्र निराशाजनक रहा. दिल्ली कैपिटल्स पर आखिरी मैच में पांच विकेट की जीत के बावजूद वह अंतिम स्थान पर रही. मुंबई ने लगातार आठ हार के साथ अपने अभियान की शुरुआत की और इसके बाद बाकी बचे छह में से चार मैचों में उसने जीत दर्ज की.

MI vs DC के मैच में दिखा अद्भूत नजारा, फैन्स ने लगाए RCB-RCB के नारे- Video

रोहित ने कहा, ‘‘यह सत्र हमारे लिए थोड़ा निराशाजनक रहा क्योंकि टूर्नामेंट की शुरुआत में हम अपनी रणनीति पर अमल नहीं कर पाये. हम जानते हैं कि आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में आपको लय बनानी होती है. शुरू में जब हम एक के बाद एक मैच हार रहे थे तो वह मुश्किल दौर था, हमारे लिये यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण था कि हमने जो भी रणनीति बनायी थी, हम उसके अनुसार चलें. हम जैसा चाहते थे यह वैसा नहीं हुआ,''

रोहित ने कहा, ‘‘जब आपके पास एक नयी टीम होती है तो कभी-कभी ऐसा होता है क्योंकि कुछ खिलाड़ियों को अपनी भूमिका समझने में समय लगता है. कुछ खिलाड़ी इस फ्रेंचाइजी के लिये पहली बार खेल रहे थे.'

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)