विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2017

श्रीलंका के खिलाफ टी20 में ऑस्‍ट्रेलिया के लिए डेब्‍यू करते ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे माइकल क्लिंगर

श्रीलंका के खिलाफ टी20  में ऑस्‍ट्रेलिया के लिए डेब्‍यू करते ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे माइकल क्लिंगर
36 साल के क्लिंगर बिग बैश लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज भी हैं (फाइल फोटो)
श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए ऑस्‍ट्रेलिया ने अपनी टीम में बुजुर्ग माइकल क्लिंगर को स्‍थान दिया है. 36 वर्ष के क्लिंगर ऑस्‍ट्रेलियाई टी20 टीम में जगह पाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. यदि वे इस सीरीज में डेब्‍यू करने में सफल रहे तो अपने देश के लिए खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में पदार्पण करने वाले इससे बुजुर्ग क्रिकेटर बन जाएंगे. हालांकि क्लिंगर ओवरऑल रूप से टी20 में डेब्‍यू करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी के रिकॉर्ड से पीछे ही रहेंगे. यह रिकॉर्ड हांगकांग के रेयान कैंपबेल के नाम पर दर्ज हैं, जिन्‍होंने 44 साल 30 दिन की उम्र में जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ नागपुर (वर्ल्‍ड टी20, मार्च 2016 ) में अपने करियर का आगाज किया था.

अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 में सबसे ज्यादा उम्र में पदार्पण करने का रिकॉर्ड पूर्व गेंदबाज ब्रैड हॉग के नाम पर है, जिन्‍होंने 35 साल 18 दिन की उम्र में दक्षिण अफ्रीका में टी-20 में पदार्पण किया था. मजे की बात यह है कि दाएं हाथ क बल्‍लेबाज क्लिंगर को टीम में उस समय शामिल किया गया है जब उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने की उम्मीद छोड़ दी थी. वह ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग (बीबीएल) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. क्लिंगर 4 जुलाई 1980 को जन्‍मे थे.

इस सीरीज में वह कप्तान एरॉन फिच के साथ पारी की शुरुआत करने उतर सकते हैं. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के कई बड़े खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं जिनमें स्टीवन स्मिथ, डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मिशेल स्टार्क, जोस हेजलवुड और ग्लैन मैक्सवेल शामिल हैं. यह सभी खिलाड़ी भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुटे हुए हैं.  वेबसाइट espncricinfo ने क्लिंगर के हवाले से लिखा, "मेरे लिए यह निश्चित ही बेहद खुशी का पल है. मैंने सबसे पहले अपनी पत्नी को फोन किया. मैंने जब तक उनसे बात नहीं की थी तब तक मैंने अपने आंसू रोक कर रखे थे. जस्टिन लैंगर ने मुझे यह खबर सुनाई और गले लगाया. मैं अपने आंसू नहीं रोक पाया." उन्होंने कहा, "मैंने अपने पिता और बहन से बात की. यह ऐसा पल है जिसके बारे में मैं आश्वस्त नहीं था. आधे घंटे मैंने अपने परिवार वालों से बात की, वह पल मेरे लिए खजाने की तरह है जिसे मैं हमेशा अपने साथ रखूंगा." (एजेंसी से भी इनपुट)

इंटरनेशनल टी 20 के टॉप-5 उम्रदराज खिलाड़ी

खिलाड़ी रेयान कैंपबेल, उम्र  44 साल 30 दिन, टीम हांगकांग, विरुद्ध जिम्‍बाब्‍वे, स्‍थान नागपुर, वर्ष 2016
खिलाड़ी मो. तौकिर, , उम्र  43साल 176 दिन, टीम यूएई, विरुद्ध हांगकांग, स्‍थान एडिनबर्ग, वर्ष 2015
खिलाड़ी खुर्रम खान , उम्र  42 साल 269 दिन, टीम यूएई, विरुद्ध नीदरलैंड्स, स्‍थान सेलट, वर्ष 2014
खिलाड़ी नजीब अमर, उम्र 42साल 172दिन, टीम हांगकांग, विरुद्ध नेपाल, स्‍थान चिटगांव, वर्ष 2014     
खिलाड़ी मुनीर धर, उम्र  40 साल 14 दिन, टीम हांगकांग, विरुद्ध अफगानिस्‍तान, स्‍थान चिटगांव, वर्ष 2014

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टी20 सीरीज, श्रीलंका के खिलाफ, ऑस्‍ट्रेलिया, माइकल क्लिंगर, उम्रदराज खिलाड़ी, Michael Klinger, Against Sri Lanka, Australia, T20 Series
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com