
KL Rahul Welcomes Rishabh Pant To Dressing Room By Folding Hands: इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में ही टीम इंडिया के यंगिस्तान ने अपने जुझारू खेल से हर किसी को अपना दीवाना बना दिया है. पहले दिन की समाप्ति के बाद जब शुभमन गिल और ऋषभ पंत नाबाद ड्रेसिंग रूम में लौटे तो उन्हें देख स्टाफ से लेकर सीनियर खिलाड़ी तक, हर कोई खुशी से झूम उठा. टीम के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल को विशेषकर युवा खिलाड़ियों की सराहना करते हुए पाया गया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह दिन की समाप्ति के बाद ड्रेसिंग रूम की गेट पर गिल और पंत का हौसला अफजाई करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने पंत की विशेषकर सराहना की. उन्हें हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया.
मजबूत स्थिति में टीम इंडिया
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से लीड्स में खेला जा रहा है. यहां टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत बेहद शानदार हुई है. टीम ने पहले दिन की समाप्ति तक तीन विकेट के नुकसान पर 359 रन बना लिए हैं. कप्तान शुभमन गिल चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 175 गेंद में 127, जबकि विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 102 गेंद में 65 रन बनाकर नाबाद हैं.
TEAM INDIA WELCOMING PANT AND GILL AFTER STUMPS ON DAY 1.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 21, 2025
- KL Rahul with a special welcome for Pant. 🤣pic.twitter.com/8HC58iUzln
आउट होने वाले खिलाड़ी सलामी बल्लेबाज केएल राहुल, साईं सुदर्शन और यशस्वी जायसवाल हैं. राहुल ने पारी का आगाज करते हुए 78 गेंद में 42 रनों का योगदान दिया, जबकि सुदर्शन डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में खाता खोले बिना ही आउट हो गए.
इनके अलावा युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल लीड्स में अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक पूरा करने में कामयाब रहे. पारी का आगाज करते हुए पहली पारी में उन्होंने कुल 159 गेंदों का सामना किया. इस बीच 63.52 की स्ट्राइक रेट से 101 रन बनाने में कामयाब रहे. इस बीच उनके बल्ले से 16 चौके और एक छक्का निकला.
यह भी पढ़ें- धोनी नहीं दुनिया अब ऋषभ पंत को रखेगी याद, SENA देशों के खिलाफ रचा इतिहास
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं