
KL Rahul Viral Video DC vs LSG IPL 2025: केएल राहुल ने इंडियन प्रीमियर लीग में 12 सीजन में 40 अर्धशतक लगाए हैं, लेकिन मंगलवार को दिल्ली के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बनाए गए अर्धशतक से ज्यादा खुशी उन्हें शायद ही किसी और चीज से मिली होगी - जिस टीम ने पिछले साल उन्हें बेवजह बाहर कर दिया था. राहुल ने लखनऊ में कैपिटल्स की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए नाबाद 57 रन बनाए और प्रिंस यादव की गेंद पर छक्का लगाकर आठ विकेट से आसान जीत दर्ज की. 33 वर्षीय राहुल ने पिछले सीजन में लखनऊ की कप्तानी की थी, लेकिन मालिकों के साथ विवाद के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था, जिन्होंने उनकी जगह साथी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया था.
केएल राहुल ने लखनऊ के खिलाफ दिल्ली की जीत में शानदार अर्धशतक लगाकर अहम भूमिका निभाई, इस बीच राहुल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसमे उनसे ये पूछा गया है की आप कौन सी ऐसी चीज़ है जो नहीं भूलते, जिसके जवाब में राहुल ने तुरंत ही जवाब दिया - 'डिसरेस्पेक्ट'.
KL Rahul walking away from Goenka 😭😭😭😭
— Pan India Review (@PanIndiaReview) April 22, 2025
Absolute Cinema ❤️🥵🥵#LSGvsDC #KLRahulpic.twitter.com/28QpmZnBJR
केएल राहुल का एक और वीडियो सामने आया है जिसमे वो मैच के बाद अपने पुराने फ्रेंचाइज़ के मालिक संजीव गोयनका से हाथ मिलाया और आगे बढ़ते रहे, वीडियो में गोयनका पीछे पलट कर राहुल को मुस्कुराते हुए देख रहे थें.
हालांकि इस दौरान कोई जश्न नहीं मनाया गया, लेकिन राहुल ने सीजन का अपना तीसरा अर्धशतक पूरा करने के बाद दिल्ली की जर्सी के पीछे नंबर एक की ओर इशारा करते हुए अपना बल्ला उठाया. राहुल इस सीजन में दिल्ली के सबसे सफल बल्लेबाज हैं, हालांकि उन्होंने अपना पहला मैच नहीं खेला था और उनके पूर्व भारतीय साथी चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि इस बल्लेबाज की परिपक्वता उनकी सफलता की कुंजी है.
पुजारा ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, "वह अतीत के बारे में नहीं सोचना चाहता और अपनी बल्लेबाजी का आनंद लेना चाहता है तथा अपने क्षेत्र में रहना चाहता है, बजाय इसके कि वह इस बारे में सोचे कि एलएसजी टीम के लिए खेलते समय क्या गलत हुआ." "आगे बढ़ना अच्छा है, जो उसे डीसी और यहां तक कि भारतीय टीम के लिए भी अच्छा खेलने में मदद करेगा. क्योंकि वह ऐसा व्यक्ति है जिस पर भारतीय टीम भी निर्भर करती है, जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहा है." राहुल आईपीएल में सबसे तेज 5,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए, उन्होंने 130 पारियों में ऐसा किया, जो ऑस्ट्रेलियाई डेविड वार्नर से पांच कम है.
इससे अलग, पंत, जिनका लखनऊ के साथ $3.2 मिलियन का सौदा उन्हें आईपीएल नीलामी में सबसे महंगा सौदा बनाता है, ने नई फ्रेंचाइजी के साथ अपने खराब प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए दो गेंदों पर शून्य पर आउट हो गए, और पुजारा ने सवाल उठाया कि वह सातवें नंबर पर बल्लेबाजी क्यों कर रहे थे. उन्होंने कहा, "मैं वास्तव में नहीं जानता कि उनके मन में क्या विचार था." "इसमें कोई संदेह नहीं है कि उन्हें ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करनी चाहिए."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं