
KL Rahul Record Average in Run Chase in IPL History: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में जहां कई दिग्गज बल्लेबाज़ों ने अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता है, वहीं केएल राहुल (KL Rahul IPL Record) ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. आंकड़ों के अनुसार, IPL में रन चेज़ के दौरान कम से कम 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों में केवल केएल राहुल ही ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिनका औसत 50 से ऊपर है. यह आंकड़ा इस बात को साबित करता है कि दबाव भरे मौकों पर भी राहुल ने अपनी टीम के लिए लगातार उपयोगी पारियां खेली हैं.
रन चेज़ जैसे चुनौतीपूर्ण हालात में उनका यह प्रदर्शन उन्हें T20 क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में शामिल करता है. राहुल का यह रिकॉर्ड सिर्फ उनके बल्लेबाज़ी कौशल की नहीं, बल्कि उनके शांत दिमाग और संयम के साछ सोच की भी मिसाल है. जब टीम को एक मजबूत पारी की जरूरत होती है, तो राहुल अक्सर आगे बढ़कर ज़िम्मेदारी निभाते हैं.
केएल राहुल ने इंडियन प्रीमियर लीग में 12 सीजन में 40 अर्धशतक लगाए हैं, लेकिन मंगलवार को दिल्ली के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बनाए गए अर्धशतक से ज्यादा खुशी उन्हें शायद ही किसी और चीज से मिली होगी - जिस टीम ने पिछले साल उन्हें बेवजह बाहर कर दिया था. राहुल ने लखनऊ में कैपिटल्स की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए नाबाद 57 रन बनाए और प्रिंस यादव की गेंद पर छक्का लगाकर आठ विकेट से आसान जीत दर्ज की.
KL Rahul walking away from Goenka 😭😭😭😭
— Pan India Review (@PanIndiaReview) April 22, 2025
Absolute Cinema ❤️🥵🥵#LSGvsDC #KLRahulpic.twitter.com/28QpmZnBJR
33 वर्षीय राहुल ने पिछले सीजन में लखनऊ की कप्तानी की थी, लेकिन मालिकों के साथ विवाद के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था, जिन्होंने उनकी जगह साथी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं