
Kolkata vs Bangalore: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का धमाकेदार आगाज शनिवार को होने जा रहा है. पहले मुकाबले में शनिवार को टक्कर गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (KKR vs RCB) के बीच होगी. पिछले साल के मुकाबले टीमों का चेहरा बहुत बदल गया है. कप्तान बदल गए हैं, मेन्टॉर बदल गए हैं, तो टीम भी बदल गई हैं. जाहिर इस बार मैच और ज्यादा टक्कर के होंगे. आप जानें कि दोनों ही टीमों की सबसे बड़ी ताकत और कमजोरी क्या है.
कोलकाता नाइट राइडर्स: ताकत:
इस टीम की बड़ी ताकत पिछले मेन्टॉर गौतम ने गंभीर चाल चलकर तय कर दी थी. यह फैसला सुनील नरेन को ओपनर बनाना. इस बार भी केकेआर की बड़ी ताकत सुनील नरेन और विंडीज के साथी आंद्रे रसेल के इर्द-गिर्द ही घूमती है. वहीं, इनके बैक-अप खिलाड़ी आला दर्जे के हैं. सुनील के विकल्प मोइन अली हैं, तो रसेल का बैक-अप रोवमैन पोवेल है, तो एनरिच नॉर्किया का विकल्प स्पेन्सर जॉनसन, तो क्विंटन डिकॉक की जगह रमहनुल्लाह गुरबाज हैं. यही इस टीम की सबसे बड़ी ताकत है
कमजोरी:
मिड्ल ऑर्डर में विध्वंसक बल्लेबाज का न होना चिंता की बात है. कप्तान अजिंक्य रहाणे खुद की इलेवन में कैसे जगह साबित कर पाएंगे, यही अपने आप में बड़ा चैलेंज है. अगर टूर्नामेंट के बीच में ही कप्तान बदल जाता है, तो यह अप्रत्याशित नहीं होगा. वेंकटेश, अय्यर अंगक्रिस रखुवंशी और रिंकू सिंह 3 से 6 नंबर के बीच हैं, लेकिन यहां मिड्ल ऑर्डर में वैसा बल्लेबाज नहीं दिखता, जो होना चाहिए.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: ताकत
भुवनेश्वर कुमार और जोश हैजवुड के रूप में आरसीबी के पास शानदार सीम अटैक है.उनके पास लुंगी एंगिडी और नुवान तुषारा के रूप में बैक-अप है, तो वहीं रसिख सलाम, यश दयाल और अनकैप्ड अभिनंदन सिंह के रूप में भारतीय खिलाड़ी भी हैं. बैटिंग की बात करें, तो शीर्ष तीन बल्लेबाज बहुत ही मजबूत है. विराट कोहली हैं, तो फिल सॉल्ट पूर्व कप्तान फैफ की जगह लेंगे, तो कप्तान रजत पाटीदार आक्रामकता को बनाए रखेंगे.
कमजोरी:
आरसीबी के पास नंबर चार बल्लेबाज का अभाव हमेशा से रहा है. उसके पास बल्लेबाज कई हैं, लेकिन नंबर चार नहीं दिखाई पड़ रहा. ऐसे में क्रुणाल पांड्या, लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा और टिम डेविड इस नंबर पर खेलते दिख सकते हैं, लेकिन इन चारों के चारों की ही शैली इस नंबर के लिए मुफीद नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं