विज्ञापन
This Article is From May 08, 2023

KKR vs PBKS: रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को 5 विकेट से दी मात

KKR vs PBKS:  इंडियन प्रीमियर लीग के 53वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया.

KKR vs PBKS: रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को 5 विकेट से दी मात
KKR vs PBKS: रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को 5 विकेट से दी मात
नई दिल्ली:

KKR vs PBKS:  इंडियन प्रीमियर लीग के 53वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया. इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 179/7 रन बनाए थे और 180 रनों का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने अंतिम गेंद पर मैच को 5 विकेट से जीत लिया. कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल ने आखिर में ज़बरदस्त हिटिंग करते हुए 42 रन बनाए और रिंकु सिंह ने 21 रन बनाए. इससे पहले कप्तान नितीश रीाणा ने 51 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. वहीं पंजाब की तरफ से सैम करन सबसे महंगे साबित हुए और तीन ओवर्स में 44 रन लुटा दिए. पंजाब के लिए राहुल चाहर ने 2 विकेट चटकाए.  

इससे पहले पंजाब की तरफ से मैच में कप्तान शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए. वहीं कोलकाता की तरफ से वरूण चक्रवर्ती ने 3 और हर्षित राणा ने 2 विकेट चटकाए. 

कोलकाता नाइट राइडर्स VS पंजाब किंग्स स्कोरबोर्ड

देखें दोनों टीमों की इलेवन :

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग XI):

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती

पंजाब किंग्स (प्लेइंग XI):
प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com