विज्ञापन

तीन साल बाद अलग हुए केकेआर और हेड कोच चंद्रकांत पंडित फ्रेंचाइजी ने बताई यह वजह

Chandrakant Pandit quits kkr: पंडित की कार्यकाल में केकेआर ने पिछले सीजन में दस साल बाद खिताब जीता था

तीन साल बाद अलग हुए केकेआर और हेड कोच चंद्रकांत पंडित फ्रेंचाइजी ने बताई यह वजह
KKR releases Pandit: चंद्रकांत पंडित अब केकेआर के पूर्व हेड कोच बन चुके हैं
  • कोलकाता नाइट राइडर्स ने चंद्रकांत पंडित के साथ तीन साल के करार को समाप्त कर दिया है
  • पंडित की कोचिंग में केकेआर ने 2024 में दस साल बाद आईपीएल का खिताब जीता था
  • केकेआर ने पंडित के नेतृत्व और अनुशासन को टीम के लिए अमूल्य योगदान माना है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

अपनी कोचिंग में कई टीमों को रणजी ट्रॉफी चैंपियन बनाने वाले पूर्व क्रिकेटर चंद्रकांत पंडित (chandrakant pandit) के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने तीन साल के करार को खत्म कर दिया है.अगले सीजन में टीम नए कोच के साथ उतरेगी. पंडित से पहले ब्रेंडन मैकम ने इंग्लैंड का टेस्ट कोच बनाए जाने के बाद केकेआर के हेड कोच का पद छोड़ दिया था. इसके बाद केकेआर ने 2022 में चंद्रकांत पंडित को हेड कोच बनाया था. चंद्रकांत पंडित की कोचिंग में केकेआर ने 10 साल बाद 2024 में आईपीएल का खिताब जीता था. उस सीजन टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर और मेंटर गौतम गंभीर थे.

मंगलवार को जारी एक बयान में केकेआर ने कहा, 'चंद्रकांत पंडित ने नए अवसरों की तलाश करने का फैसला किया है. वह कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच के रूप में काम जारी नहीं रखेंगे. हम उनके अमूल्य योगदान के लिए आभारी हैं, जिसमें 2024 में केकेआर को आईपीएल चैंपियन बनाना शामिल है. उन्होंने टीम को लचीला बनाया और अपने नेतृत्व और अनुशासन की टीम पर अमिट छाप छोड़ी है. हम उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं.'

Latest and Breaking News on NDTV

कुछ ऐसा रहा पंडित का कार्यकाल

केकेआर का आईपीएल 2025 में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा था. टीम आठवें स्थान पर रही थी, जो लीग के इतिहास में उसका सबसे निराशाजनक प्रदर्शन रहा था. चंद्रकांत पंडित के तीन साल के कार्यकाल में केकेआर ने 42 मैच खेले, जिसमें 22 जीते, 18 हारे. दो मैच बेनतीजा रहे. चंद्रकांत पंडित आईपीएल में केकेआर के पहले भारतीय हेड कोच थे. वहीं, पंडित का भी आईपीएल में कोचिंग का यह पहला अवसर था.

कोचिंग में जीत चुके हैं चार रणजी ट्रॉफी

चंद्रकांत पंडित घरेलू क्रिकेट कोचिंग में एक बड़ा नाम हैं. वह मुंबई और मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम को 1-1 बार जबकि विदर्भ क्रिकेट टीम को दो बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता चुके हैं. चंद्रकांत पंडित ने 1986 से 1992 के बीच भारत के लिए 5 टेस्ट और 36 वनडे खेले. वह एक विकेटकीपर बल्लेबाज थे. केकेआर एक बड़ी फ्रेंचाइजी है। तीन बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अगले सीजन टीम का हेड कोच कौन बनता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com