विज्ञापन
This Article is From May 03, 2013

किंग्स इलेवन पंजाब अगले छह में से पांच मैच जीत सकती है : डेविड हसी

किंग्स इलेवन पंजाब अगले छह में से पांच मैच जीत सकती है : डेविड हसी
चेन्नई: चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 15 रन की हार के बाद किंग्स इलेवन पंजाब की आईपीएल के नॉकआउट दौर की राह मुश्किल हो गई है, लेकिन डेविड हसी का मानना है कि उनकी टीम अगले छह में से पांच मैच जीतकर अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर सकती है।

चेन्नई के 187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग्स इलेवन को 15 रन से हार झेलनी पड़ी। हसी ने मैच के बाद कहा, लक्ष्य का पीछा करते हुए जब आप इस तरह से हारते हैं, तो प्रेस कॉन्फ्रेंस में आना निराशाजनक होता है। प्रदर्शन को देखिए, मैं कह सकता हूं कि हमारी बल्लेबाजी लगातार मजबूत हो रही है। यह युवा टीम है और छह मैच बचे हैं तथा हम छह में से पांच मैच जीत सकते हैं।

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि लीग में नौ मैच जीतकर आपको सेमीफाइनल में जगह बनाने में मदद मिलेगी। मुझे लगता है कि हमारी टीम युवा और उत्साही है और हम यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डेविड हसी, किंग्स इलेवन पंजाब, इंडियन प्रीमियर लीग, आईपीएल-6, David Hussey, Kings XI Punjab, IPL
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com