
Khushdil Shah catch viral: पाकिस्तान क्रिकेट का इतिहास रहा है लड्डू कैच टपकाने का. ऐसे में यदि कोई पाकिस्तानी खिलाड़ी मुश्किल कैच लेता है तो वह खबर बन जाती है. ऐसा ही अब न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी-20 मैच (NZ vs PAK, 4th T20I) के दौरान हुआ है जब पाकिस्तानी खिलाड़ी खुशदिल शाह ने टिम सेफ़र्ट का एक ऐसा कैच लपक लिया है जिसकी तारीफ हो रही है. खुशदिल ने हवा में उड़कर किसी 'सुपरमैन' की तरह सेफ़र्ट के मुश्किल कैच को लेकर दुनिया को चौंका दिया और साबित किया कि पाकिस्तानी खिलाड़ी सिर्फ कैच छोड़ते नहीं बल्कि कभी-कभी कैच लपक भी लेते हैं. ऐसा काफी कम बार देखने को मिलता है जब कोई पाकिस्तानी खिलाड़ी हवाई कैच लेने के लिए हवा में छलांग लगा देता है.
बता दें कि सेफ़र्ट ने जब शॉट मारा तो उन्हें यकीन नहीं था कि कोई पाकिस्तानी खिलाड़ी इतना मुश्किल कैच लपक पाएगा. लेकिन क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और इसमें कुछ भी संभव है, खुशदिल शाह का कैच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
TERRIFIC CATCH BY KHUSHDIL SHAH..!! 🥶 pic.twitter.com/BTQ58IJKtu
— Nawaz 🇵🇰 (@Rnawaz31888) March 23, 2025
दरअसल, न्यूजीलैंड के पांचवें ओवर में टिम सेफर्ट ने हारिस रऊफ की शॉट गेंद पर पुल शाट मारा जो सीधे मिड विकेट की ओर हवा में गई. वहां, खुशदिल ने गेंद को पकड़ने के लिए रेस लगाई और आखिरी समय में हवा में डाइव मारकर टिम सेफ़र्ट के कैच को लेकर उनकी तूफानी पारी का अंत कर दिया. सेफ़र्ट को यह समझने में थोड़ा समय लगा कि खुशदिल ने एक तूफानी कैच ले लिया है. टिम सेफ़र्ट ने केवल 22 गेंद पर 44 रन की पारी खेली.
अपनी पारी में सेफर्ट ने तीन चौके और 4 छक्के लगाने में सफल रहे. बता दें कि चौथे टी20 में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. वहीं. मैच में फिल एलन ने 20 गेंद प 50 रन का पारी खेली. न्यूजीलैंड ने पहले 10 ओवर में 134 रन बना लिए थे. एलन ने 19 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं