विज्ञापन
56 minutes ago
नई दिल्ली:

देश के नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन शुक्रवार को पद की शपथ (CP Radhakrishnan Oath Ceremony) लेंगे. राष्ट्रपति मुर्मू उनको उपराष्ट्रपति पद की शपथ दिलाएंगी. सुबह 10 बजे राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा. महाराष्ट्र के राज्यपाल रहे सीपी राधाकृष्णन 9 सितंबर को भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित हुए थे. सुप्रीम कोर्ट में आज उमर खालिद और सरजील इमाम समेत अन्य की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. नेपाल में सत्ता का संकट अब खत्म हो गया है. सुशीला कार्की अंतरिम पीएम की जिम्मेदारी संभालेंगी. सेना और उपराष्ट्रपति ने उनके नाम को सहमति दे दी है. पोलैंड में रूसी ड्रोन हमले पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यह एक गलती हो सकती है. वह इस पूरी स्थिति से जुड़ी किसी भी बात से खुश नहीं हैं. देश दुनिया की हर खबर यहां पढ़ें.

ये भी पढ़ें- नेपाल में सत्ता का सस्पेंस खत्म, सुशीला कार्की होंगी अंतरिम प्रधानमंत्री, आधी रात लगी नाम पर मुहर

LIVE UPDATES...

सीपी राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे फडणवीस

सीपी राधाकृष्णन सुबह 9:30 बजे नए महाराष्ट्र सदन से प्रस्थान करेंगे
. शपथग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन रवाना होंगे. सभी निमंत्रित गेस्ट को 9 बजे शपथ कार्यक्रम की जगह पर पहुंचने के लिए कहा गया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी दिल्ली पहुंचे. उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे दिल्ली पहुंचे. उपराष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह के लिए दोनों नेता दिल्ली पहुंचे. सी पी राधाकृष्णन का परिवार क्लैरिजस हॉटेल में रुका हुआ है.

केंद्र से पंजाब कांग्रेस नेता की मांग

पंजाब कांग्रेस नेता ने रूसी सेना में भारतीयों की 'भर्ती' मामले में केंद्र से हस्तक्षेप की मांग की है.

राजस्थान के प्रतापगढ़ में ड्रग फैक्टरी का खुलासा

राजस्थान के प्रतापगढ़ में ड्रग फैक्टरी का खुलासा हुआ है. पुलिस ने मामले में इनामी तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है.

पाकिस्तान से जुड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 5 लोग हिरासत में

दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तान से जुड़े 'खिलाफत' आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर पांच लोगों को हिरासत में लिया.

ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो को हुई 27 साल की सजा

ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो को तख्तापलट की साजिश में 27 साल और तीन महीने जेल की सजा सुनाई गई है.

MP: 15 दिनों से लापता बच्चे का मिला कंकाल- SDOP सेंधवा

मध्य प्रदेश के बड़वानी में लापता किशोर के कंकाल अवशेष मिलने की घटना पर SDOP सेंधवा अजय वाघमारे ने बताया कि बेलघाट गांव के जंगल के पास एक नर कंकाल मिला है. कंकाल की शिनाख्त कपड़ों के आधार पर हुई. कंकाल एक 14 साल के बच्चे का है जो 15 दिनों से लापता था. 

पोलैंड में रूसी ड्रोन हमले पर क्या बोले ट्रंप

पोलैंड में रूसी ड्रोन हमले पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यह एक गलती हो सकती है. बहरहाल, मैं इस पूरी स्थिति से जुड़ी किसी भी बात से खुश नहीं हूं. उम्मीद है कि यह सब खत्म हो जाएगा.

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन का शपथ ग्रहण आज

सीपी राधाकृष्णन शुक्रवार को  उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. राष्ट्रपति मुर्मू सुबह 10 बजे उन्हें राष्ट्रपति भवन में पद की शपथ दिलाएंगी.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com