चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे रोहित शर्मा के स्थान पर वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी कीरन पोलार्ड को 13 सितंबर से शुरू हो रहे चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-ट्वेंटी टूर्नामेंट के लिए मुंबई इंडियस का कप्तान नियुक्त किया गया है।
पोलार्ड इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के तीसरे सत्र से ही मुंबई इंडियंस के साथ हैं। वह हाल में खत्म हुए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में भी बारबाडोस ट्राइडेंट्स की कप्तानी भी कर चुके हैं।
पोलार्ड ने खुद को कप्तान बनाए जाने पर कहा, "रोहित का नहीं खेल पाना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं इस मौके पर उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। मुंबई इंडियंस का नेतृत्व करना मेरे लिए गर्व की बात है।"
मुंबई इंडियंस के मुख्य सलाहकार अनिल कुंबले ने कहा, "हम निश्चित रूप से टीम में रोहित की कमी महसूस करेंगे। मुझे उम्मीद है कि कीरन और उनका विशाल अनुभव इस मौके पर टीम के काम आएगा और मुंबई इंडियंस अच्छा प्रदर्शन करेगी।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं