विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2015

टीम इंडिया में चुना जाना सपना सच होने की तरह : करुण नायर

टीम इंडिया में चुना जाना सपना सच होने की तरह : करुण नायर
नई दिल्ली: चोटिल सलामी बल्लेबाज मुरली विजय के विकल्प के तौर पर श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किए गए युवा करुण नायर ने कहा कि टीम में चुना जाना उनके लिए सपना सच होने की तरह है और इससे उनका मनोबल बढ़ेगा।

दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ 'अनधिकृत' टेस्ट सीरीज के लिए भारत-ए के साथ केरल के वायनाड में मौजूद 23 साल के नायर ने कहा, बेशक यह सपना सच होने की तरह है और टीम में चुने जाने से मैं खुश हूं। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि सबसे महत्वपूर्ण पारियों में से एक पिछले सत्र में तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी फाइनल में मेरा तिहरा शतक था।

दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ इस शतक की तरह उसने मुझे काफी आत्मविश्वास दिया। जब आप इस स्तर पर रन बनाते हो तो आपको काफी आत्मविश्वास मिलता है। भारत-ए ने नायर के शतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ पहला टेस्ट ड्रॉ कराया था। नायर सोमवार को वायनाड से रवाना होंगे और उनके दो या तीन दिन में श्रीलंका में भारतीय टीम से जुड़ने की संभावना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
करुण नायर, टीम इंडिया, भारत-श्रीलंका टेस्ट सीरीज, मुरली विजय, क्रिकेट, Karun Nair, Team India, India-Sri Lanka Test Series, Murli Vijay, Cricket, IndOnSLTour