![कोहली-रोहित-रूट नहीं बल्कि यह खिलाड़ी है विश्व क्रिकेट का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज, केन विलियमसन ने बताया कोहली-रोहित-रूट नहीं बल्कि यह खिलाड़ी है विश्व क्रिकेट का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज, केन विलियमसन ने बताया](https://c.ndtvimg.com/2025-02/bftnrfno_kane-williamsonjpg-record-in-odis_625x300_11_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Kane Williamson on world-class player in World Cricket: न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) ने उस बल्लेबाज के बारे में बात की है जिसे वो दुनिया का सबसे वर्ल्ड क्लास बैटर मानते हैं. बता दें कि पाकिस्तान में खेले जा रहे त्रिकोणीय वनडे सीरीज में केन विलियसम ने अपने वनडे करियर का 14वां शतक लगाया. विलियमसन ने वनडे में सबसे तेज 14 शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने. विलियसन की पारी के दम पर न्यूजीलैंड की टीम साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराने में सफल रही. विलियमसन ने मैच में 113 गेंद पर 133 रन की नाबाद पारी खेली. केन विलियमसन को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
मैच में धमाकेदार शतक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए विलियमसन ने बाबर आजम (Kane Williamson on Babar Azam) की क्लास की तारीफ की और उन्हें विश्व क्रिकेट का बेहतरीन बल्लेबाज करार दे दिया.
विलियमसन ने कहा, "फैब फोर या फैब फाइव में दुनिया के कुछ बेहतरीन खिलाड़ी शामिल हैं और बाबर आजम निश्चित रूप से उनमें से एक हैं, वह एक विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं जो अपनी टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं.
![Latest and Breaking News on NDTV Latest and Breaking News on NDTV](https://c.ndtvimg.com/2024-10/n6jnak9g_babar-azam-_625x300_02_October_24.jpeg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=1200,height=738)
Photo Credit: X@iMShami_@iMShami_@iMShami_
पूर्व कीवी कप्तान ने पाकिस्तान में अपने अनुभव के बारे में भी बात की और कहा कि "वह लाहौर में गर्मजोशी से किए गए स्वागत और उत्साही दर्शकों से बहुत खुश हैं, उन्होंने मौजूदा त्रिकोणीय सीरजी में अपनी टीम के प्रदर्शन की भी प्रशंसा की और इस बात पर जोर दिया कि न्यूजीलैंड की टीम ने एक टीम के रूप में खेला और दबाव को बहुत अच्छे से संभाला.
पूर्व कीवी कप्तान ने कहा, "हमारी टीम ने कड़ी मेहनत की और जिसके कारण हमें अच्छे परिणाम मिले, डेवोन कॉनवे ने शानदार प्रदर्शन किया और साउथ अफ्रीकी टीम ने भी अच्छा खेल दिखाया लेकिन हमने बाजी मार ली." बता दें कि दो मैचों में जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में पहुंच गई है. त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल 14 फरवरी को खेला जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं