![विराट कोहली, जो रूट नहीं, बल्कि केन विलियमसन ने इस स्टार को बताया 'वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज' विराट कोहली, जो रूट नहीं, बल्कि केन विलियमसन ने इस स्टार को बताया 'वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज'](https://c.ndtvimg.com/2025-02/bftnrfno_kane-williamsonjpg-record-in-odis_625x300_11_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Kane Williamson Called Babar Azam World Class Batsman: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन ने बाबर आजम की जमकर सराहना की है. 34 वर्षीय विलियमसन का मानना है कि बाबर आजम दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं और फैब फोर या फैब फाइव में उनका नाम आता है. विलियमसन ने कहा, 'बाबर आजम एक वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज हैं, जो अपनी टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं.'
न्यूजीलैंड की टीम मौजूदा समय में ट्राई सीरीज और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान के दौरे पर है. जहां केन विलियमसन को भी कीवी बेड़े में शामिल किया गया है. एक लंबे समय के बाद न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल लेवल पर शिरकत करते हुए विलियमसन अच्छे टच में नजर आ रहे हैं.
ट्राई सीरीज का पहला मुकाबला आठ फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच लाहौर स्थित गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया. जहां अपनी टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए विलियमसन उम्दा लय में नजर आए. टीम के लिए उन्होंने कुल 89 गेंदों का सामना किया. इस बीच 65.17 की स्ट्राइक रेट से 58 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके निकले.
वहीं टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में कीवी टीम 10 फरवरी को दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथ एक बार फिर लाहौर में आमने-सामने हुई थी. यहां भी विलियमसन का बल्ला खूब चला. उन्होंने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 113 गेंदों का सामना किया. इस बीच 117.70 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 133 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और दो बेहतरीन छक्के निकले.
केन विलियमसन के बेहतरीन पारियों के बदौलत कीवी टीम ट्राई सीरीज के अपने दोनों मुकाबलों जीतने में कामयाब रही. फैंस को उम्मीद है कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में भी विलियमसन इसी तरह का प्रदर्शन करेंगे और कीवी टीम को खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं