विज्ञापन

आईपीएल में इस गेंदबाज के लिए टूटेंगे पैसों के सारे रिकॉर्ड, पिछले 4 मैच में चटका चुका है 22 विकेट

Kagiso Rabada, IPL 2025 Retention: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा मौजूदा समय में जबर्दस्त लय में चल रहे हैं. उनके फॉर्म को देख उम्मी जताई जा रही है आगामी ऑक्शन में वह लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं.

आईपीएल में इस गेंदबाज के लिए टूटेंगे पैसों के सारे रिकॉर्ड, पिछले 4 मैच में चटका चुका है 22 विकेट
दक्षिण अफ्रीका की टीम

Kagiso Rabada, IPL 2025 Retention: आईपीएल के 18वें सीजन के लिए आज सभी टीमें अपने खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट बीसीसीआई को सौंपने वाली हैं. जिन खिलाड़ियों को यहां निराशा हाथ लगेगी. वो नीलामी के दौरान अपनी किस्मत आजमाएंगे. वहां एक गेंदबाज के लिए कई सारी टीमें तैयार रहेंगी. यही नहीं आशंका जताई जा रही है कि वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी साबित हो सकते हैं. क्योंकि मौजूदा समय में वह जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे हैं. इसके अलावा उन्हें आईपीएल में शिरकत करने का एक लंबा अनुभव भी प्राप्त है. 

अब आप सोच रहे होंगे कि वह कौन सा खिलाड़ी है जो आगामी नीलामी में लीग का सबसे महंगा खिलाड़ी बन सकता है. तो बता दें ये कोई और नहीं अफ्रीकी दिग्गज तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा हैं. 29 वर्षीय रबाडा फिलहाल काफी जबर्दस्त लय में चल रहे हैं. यही नहीं उनकी उम्दा गेंदबाजी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि वह अपने पिछले 4* टेस्ट मुकाबलों की 7* पारियों में 22 विकेट चटका चुके हैं. रबाडा के विकेटों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ जारी मुकाबले में अब भी वह गेंदबाजी कर रहे हैं. 

वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 और बांग्लादेश के खिलाफ 14 विकेट चटका चुके हैं रबाडा

हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ संपन्न हुए सीरीज में भी रबाडा की धमक देखने को मिली थी. यहां उन्होंने 2 टेस्ट मैचों में कुल 8 विकेट चटकाए थे. पहले और दूसरे टेस्ट मैच में उन्हें क्रमशः 4-4 सफलता हाथ लगी थी. 

वहीं बांग्लादेश के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के पहले मैच में उन्होंने 9 सफलता प्राप्त की थी. वहीं दूसरे टेस्ट मैच में खबर लिखे जाने तक पहली पारी में 5 विकेट चटका चुके हैं. विपक्षी पारी के अभी 2 विकेट शेष हैं. यहां रबाडा को और विकेट मिलते हैं तो उनके विकेटों का आंकड़ा बढ़ सकता है. 

रबाडा का आईपीएल करियर 

बात करें रबाडा के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने लीग में अबतक कुल 80 मैच खेले हैं. इस बीच उनको 80 पारियों में 21.97 की औसत से 117 सफलता हाथ लगी है. रबाडा का आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 21 रन खर्च कर 4 विकेट है. 

यह भी पढ़ें- ''हमेशा बाप के...'', फखर जमान की पाकिस्तान से हुई छुट्टी तो शाहिद अफरीदी ने बताया पीसीबी को किस तरह से लेना चाहिए एक्शन, VIDEO

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com