Shahid Afridi Gave Big Statement on Fakhar Zaman: हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे दौरे के लिए पाकिस्तान की टीम अनाउंस हुई है, लेकिन यहां से फखर जमान का नाम गायब है. यही नहीं पीसीबी की तरफ से जारी किए गए लेटेस्ट सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में भी उन्हें जगह नहीं दी गई है. जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल खड़ा हो गया है. कुछ लोगों का मानना है कि बोर्ड की तरफ से जमान के खिलाफ अपनाया जा रहा यह रवैया गलत है. वहीं कुछ लोग इसे सही भी ठहरा रहे हैं. अब इस मुद्दे पर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी का बयान आया है. जिसपर उन्होंने अपनी राय रखी है.
@_FaridKhan नाम के एक पाकिस्तानी फैन ने 47 वर्षीय अफरीदी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है, ''फखर जमान मेरे लिए हमेशा से ही एक मैच विनर खिलाड़ी रहा है. पाकिस्तान में मैच विनर खिलाड़ी बहुत कम हैं, लेकिन फखर हमेशा मेरे नजरों में मैच विनर खिलाड़ी रहा है. सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट साइन करते वक्त बहुत सारी चीजें होती हैं. आपको उन चीजों का ख्याल रखना पड़ता है. बोर्ड के नतीजे को आप तोड़ नहीं सकते हैं.''
Shahid Afridi said "Fakhar Zaman is a match-winner. There are very few match-winners in Pakistan, and he's one of them. The PCB should talk to him resolve the matter" 🇵🇰🔥
— Farid Khan (@_FaridKhan) October 30, 2024
Well said, Lala. @FakharZamanLive should be back soon ♥️♥️♥️ @SAfridiOfficial pic.twitter.com/XWf0eMjkBi
शाहिद अफरीदी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ''...लेकिन पीसीबी का काम हमेशा बाप के रोल जैसा होता है. खिलाड़ियों को वो बुलाएं. उनके साथ बात करें. उसके बाद आपको जो भी डिसीजन लेना है. वन टू वन करें. मीडिया की तरफ से उन्हें पता नहीं चलना चाहिए. वो रिलेशनशिप महत्वपूर्ण हैं.''
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने फिर से जोर देते हुए कहा, ''फखर जमान मेरे लिए हमेशा से मैच विनर खिलाड़ी रहा है. मेरे हिसाब से उनके पास ज्यादा से ज्यादा तीन चार साल होंगे. पाकिस्तान को उसके टैलेंट को यूटिलाइज करना चाहिए.''
यह भी पढ़ें- 'रसेल मसल' से लेकर श्रेयस अय्यर और मिचेल स्टार्क तक, सबकी छुट्टी करने जा रही है केकेआर, जानें कारण
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं