विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2021

ठीक 14 साल पहले इस एक गेंद ने रचा सुनहरा इतिहास, आज भी याद कर कांपते हैं पाकिस्तानी, Video

आज का माहौल भी कुछ ऐसा है. करोड़ों भारतीय Video देख रहे है और नृत्य कर रहे हैं और आने वाली पीढ़ियां जब-जब यह नजारा देखेंगी, तो कुछ ऐसा ही होगा. 

ठीक 14 साल पहले इस एक गेंद ने रचा सुनहरा इतिहास, आज भी याद कर कांपते हैं पाकिस्तानी, Video
जोगिंदर शर्मा को एक ही गेंद ने रातों-रात हीरो बना दिया था
  • सुनहरे इतिहास की आज 14वीं वर्षगांठ
  • भारतीय फैंस के चेहरे पर फिर आयी खुशी
  • झुमा हिंदुस्तान, कांपा पाकिस्तान
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नयी दिल्ली:

आज भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत ही बड़ा दिन है. ठीक आज के ही दिन भारतीय टीम ने साल 2007 में दक्षिण अफ्रीका के खेले गए पहले वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में पाकिस्तान को ऐसी मात दी, जिसे आज भी याद करके पाकिस्तानी कांपते हैं, तो वहीं करोड़ों भारतीय आज भी जब इस आखिरी गेंद का वीडियो देखते हैं, तो खुशी से तर हो जाते हैं, डांस करने लगते हैं. आज का माहौल भी कुछ ऐसा है. करोड़ों भारतीय Video देख रहे है और नृत्य कर रहे हैं और आने वाली पीढ़ियां जब-जब यह नजारा देखेंगी, तो कुछ ऐसा ही होगा. 

दरअसल यह टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला था. और यह जोहानेसबर्ग में खेला गया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट प 157 रन बनाए थे. गंभीर ने सबसे ज्यादा 75 रन बनाए थे, जिसके लिए उन्होंने 54 गेंद खेली थीं, तो आज के हिटमैन रोहित शर्मा ने नंबर-6 पर खेलते हुए 16 गेंदों पर 30 रन की तेज पारी खेली थी. 

 ये भी पढ़ें 
IPL 2021: कार्तिक त्यागी ने आखिरी ओवर में पंजाब से छीनी जीत, तो ड्रेसिंग रूम में सैमसन बोले- ब्रेट ली ने बदला मैच..'- Video
Iकार्तिक त्यागी की गेंदबाजी देखकर बुमराह भी चौंके, कहा, 'क्या ओवर था', तो युवा गेंदबाज ने यूं किया रिएक्ट
IPL 2021: फेबियन एलन ने लिया बाउंड्री पर हैरतअंगेज कैच, देखकर बल्लेबाज के भी उड़ गए होश, देखें Video
Video: कार्तिक त्यागी ने आखिरी ओवर में 1 रन देकर पलट दिया गेम, सहवाग बोले- पंजाब सिर्फ खुद को दोष दे सकता है

पाकिस्तान को जीत के लिए आखिरी और 20वें ओवर में जीत के लिए 13 रन बनाने थे. और जब दूसरी गेंद पर ही मिस्बाह-उल-हक ने छक्का जड़ा, तो करोड़ों भारतीयों ने एक बार को मान ही लिया कि विश्व कप तो गया हाथ से. यह आखिरी ओवर जोगिंदर शर्मा फेंक रहे थे. और जब पाकिस्तान को 4 गेंदों पर जीत के लिए 6 रन चाहिए थें.

तब मिस्बाह, जोगिंदर की गेंद पर विकेटकीपर के सिर के ऊपर से शॉट खेलने की कोशिश में आउट हो गए और करोड़ों भारतीय ऐसे जश्न में डूबे कि आज तक डूबे हुए हैं और हमेशा इस नजारे को देख-देखकर नृत्य करते रहेंगे. इतिहास कभी-कभी ऐसा कर जाता है, जो हमेशा ही चेहरे पर खुशी ला देता है और जोगिंदर शर्मा का यह विकेट भी कुछ ऐसा ही रहा.

VIDEO: मुंबई और केकेआर के बीच मुकाबले को लेकर स्पोर्टस टीम के विचार सुन लीजिए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com