विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2024

4,0,4,4,6,4, जोस बटलर का आया तूफान, T20 World Cup में ऐसा नजारा पहले कभी नहीं दिखा, VIDEO

Jos Buttler vs Bilal Khan, T20 World Cup 2024: ओमान के तेज गेंदबाज बिलाल खान के एक ओवर में 4 चौके और 1 छक्का लगाते हुए जोस बटलर ने सबको चौंका दिया है.

4,0,4,4,6,4, जोस बटलर का आया तूफान, T20 World Cup में ऐसा नजारा पहले कभी नहीं दिखा, VIDEO
Jos Buttler

Jos Buttler vs Bilal Khan, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 28वां मुकाबला 13 जून को ओमान और इंग्लैंड के बीच एंटीगुआ में खेला गया. इस मैच में इंग्लिश टीम 3.2 ओवर में 8 विकेट के बड़े अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रही. मैच के दौरान इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का बल्ला जमकर चला. उन्होंने टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए महज 8 गेंदों का सामना किया. इस बीच 300.00 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 24 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का देखने को मिला.

बिलाल खान के तीसरे ओवर में दिखा जोस बटलर का कहर 

ओमान की तरफ से पारी का तीसरा ओवर बिलाल खान ने डाला. बिलाल के इस ओवर में बटलर कुछ ज्यादा ही आक्रामक नजर आए. उन्होंने बिलाल के इस ओवर की पहली गेंद को मिड ऑफ कि दिशा में चौके लिए भेजा. उसके बाद दूसरी गेंद पर वह बिट रहे. तीसरी गेंद को उन्होंने बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में धकलते हुए चार रन प्राप्त किए.

इंग्लिश कप्तान का मन यहीं नहीं भरा उन्होंने चौथी गेंद को वाइड मिड ऑन की दिशा से चार रन के लिए भेजा. पांचवीं गेंद पर उन्होंने एक जोरदार छक्का लगाया. जिसे देख वहां उपस्थित हर कोई हैरान रह गया. आखिरी गेंद पर उन्होंने ओवर कवर्स की दिशा में शानदार चौका जड़ा. इस तरह बिलाल खान के इस ओवर में बटलर ने चार चौके और एक छक्का की मदद से कुल 22 रन बटोरे.

जोस बटलर के अलावा इंग्लिश टीम की तरफ से इस मुकाबले में दूसरे सर्वोच्च स्कोरर फिलिप साल्ट रहे. उन्होंने पारी का आगाज करते हुए 3 गेंद में 2 छक्के की मदद से 12 रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ें- ''जाली किंग हैं'', बाबर आजम पर भड़का पाकिस्तानी स्टार, कहा- पाकिस्तान को तबाह कर दिया, VIDEO
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com