विज्ञापन

IND vs ENG: "हमारे हार का जिम्मेदार बस..." मायूस हुए कप्तान जोस बटलर के बयान ने इंग्लैंड टीम में मचाई खलबली

Jos Buttler Statement after Lose vs IND in 2nd T20I: भारत ने दूसरे टी20 में इंग्लैंड को दो विकेट से हराकर सीरीज में 2 - 0 की बढ़त हासिल कर ली है.

IND vs ENG: "हमारे हार का जिम्मेदार बस..." मायूस हुए कप्तान जोस बटलर के बयान ने इंग्लैंड टीम में मचाई खलबली
Jos Buttler Statement After Lose 2nd T20I vs india

Jos Buttler Statement after Lose vs IND in 2nd T20I: भारत ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शानदार गेंदबाजी की और इंग्लैंड को 9 विकेट पर 165 रन पर रोक दिया, जिसमें अक्षर पटेल ने कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler on Lose vs IND in 2nd T20I) और लियाम लिविंगस्टोन के महत्वपूर्ण विकेट लिए. बटलर, इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट (4) और बेन डकेट 3 के आउट होने के बाद खतरनाक दिखने लगे थे, अक्षर पटेल द्वारा 45 (30 गेंद) रन बनाकर आउट हो गए. वरुण चक्रवर्ती ने 38 रन देकर 2 विकेट निकाला, वाशिंगटन सुंदर (1/9) और अभिषेक शर्मा (1/12) ने भी शानदार गेंदबाजी की. भारत के सामने जीत के लिए 165 रनों का लक्ष्य रखा. 

हार पर कप्तान जोस बटलर ने कहा

"यह एक शानदार खेल था. उन्हें जीत दिलाने का पूरा श्रेय तिलक वर्मा (Jos Buttler on Tilak Varma) को जाता है. हमने बहुत सारे मौके बनाए, बहुत आक्रामक रहे, उन्हें बहुत करीब से धकेला. जिस तरह से हमने बल्लेबाजी की, उससे वाकई बहुत खुश हूं. हमने कुछ विकेट खो दिए, लेकिन आक्रामकता बरकरार रही. जिस तरह से हमने खेला, उससे वाकई बहुत खुश हूं. बहुत सारी सकारात्मक बातें. जिस तरह से जेमी स्मिथ ने खेला, वह शानदार था. हम हमेशा सुधार कर सकते हैं और हम अपनी शैली से खुश हैं.

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 166 रनों के लक्ष्य को 8 विकेट गवांकर हासिल कर लिया, एक वक्त ऐसा था जब लगा की टीम इंडिया य मुकाबला हार जाएगी लेकिन तिलक वर्मा (Tilak Varma Half Centiry vs ENG in 2nd T20I) ने एक छोड़ से पारी को संभाले रखा और नाबाद 55 गेंदों में 72 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को लगातार दूसरे टी20 मुकाबले में जीत दिलाई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com