
Jonny Bairstow Viral Video: एशेज सीरीज (Ashes 2023) के लॉर्ड्स टेस्ट मैच (Lord's Test Match) में जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को एलेक्स कैरी (Alex Carey) ने स्टंप आउट कर दिया था जिसको लेकर विश्व क्रिकेट में बवाल मच गया था. दरअसल, जिस अंदाज में बेयरस्टो स्टंप आउट हुए, उस तरीके को खेल भावना के खिलाफ बताया गया. पूर्व इंग्लैंड दिग्गजों ने बेयरस्टो के स्टंपिंग पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की आलोचना की थी. अब जब तीसरा टेस्ट मैच खेला जाने वाला है तो उससे पहले एक वीडिया सोशल मडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बेयरस्टो की पोल खुलती नजर आ रही है.
Video: 'वही कमजोरी.., वॉर्मअप मैच में Virat Kohli ने दोहराई गलती, स्लिप में दे बैठे 'लॉलीपॉप कैच'
दरअसल, जो वीडियो सामने आया है उसमें बल्लेबाज गेंद को डक करने के बाद बार-बार क्रीज से बाहर निकल रहे हैं. यही नहीं बेयरस्टो गेंद को छोड़ने के बाद किसी को कुछ कहे बिना क्रीज से बाहर निकलकर चहलकदमी करते हुए नजर आए हैं. ऐसे में जब बेयरस्टो अपनी इस हरकत को लगातार करते दिखे तब जाकर एलेक्स कैरी ने मौका पाकर उन्हें स्टंप आउट कर दिया था.
अब जब यह वीडियो सामने आया है तो फैन्स कमेंट किए बिना नहीं रह पाए हैं. सोशल मीडिया पर बेयरस्टो को लेकर लगातार कमेंट किए जा रहे हैं और यह भी कह रहे हैं कि इंग्लैंड खिलाड़ी की चोरी पकड़ी गई है. बता दें कि जब एलेक्स कैरी ने उन्हें स्टंप आउट किया था तो बेयरस्टो काफी निराश हो गए थे. पूर्व इंग्लैंड दिग्गजों ने इसे खेल भावना के खिलाफ बताया था. अब जब वीडियो सामने आया है तो फैन्स इसपर रिएक्ट पर खूब मजे ले रहे हैं.
Best video I have seen of the routine Bairstow has after leaving a delivery.
— Grant Elliott (@grantelliottnz) July 3, 2023
Hmmmm I know what I would have done as captain. Thoughts? #AUSvsENG pic.twitter.com/QTnoLWRHIQ
बता दें कि एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 6 जुलाई से खेला जाएगा. सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड से 2-0 से आगे हैं. दोनों टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है.
--- ये भी पढ़ें ---
* वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम का ऐलान, इन नए चेहरों को पहली बार किया गया शामिल
* "मिलिए ये हैं भारत के सबसे ..." राहुल द्रविड़ ने सर गैरी सोबर्स से ऐसा कहकर कराया शुभमन गिल का परिचय, दंग रह गए महान दिग्गज, Video
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं