विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2023

Video: 'वही कमजोरी.., वॉर्मअप मैच में Virat Kohli ने दोहराई गलती, स्लिप में दे बैठे 'लॉलीपॉप कैच'

Virat Kohli practice match video: बता दें कि WTC Final 2023 में कोहली इसी तरह से बाहर जाती हुई गेंद को खेलने की कोशिश में स्लिमें कैच आउट हुए थे. अब जब टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है  और उससे पहले कोहली का इस तरह से वार्म अप मैच में आउट होना यकीनन टीम इंडिया के लिए परेशान करने वाला है. 

Video: 'वही कमजोरी.., वॉर्मअप मैच में Virat Kohli ने दोहराई गलती, स्लिप में दे बैठे 'लॉलीपॉप कैच'
कोहली प्रैैक्टिस मैच में केवल 3 रन ही बना सके

Virat Kohli practice match video: भारत की टीम वेस्टइंडीज के दौरे (IND vs WI Test) पर 2 टेस्ट मैच खेलेगी. 12 जुलाई को पहला टेस्ट मैच खेला जाने वाला है. टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी वार्म अप मैच खेल रहे हैं. अब वार्मअप मैच (India Warm up Match)का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिग्गज विराट कोहली एक बार फिर बाहर जाती हुई गेंद पर स्लिप में कैच आउट हुए हैं. स्पोर्ट्स पत्रकार विमल कुमार ने प्रैक्टिस मैच का वीडियो अपने यू-ट्यूब पर शेयर किया है जिसमें विराट कोहली को आउट होते हुए दिखाया गया है. वीडियो में कोहली बाहर जाती हुई गेंद पर बल्ला अड़ा देते हैं और स्लिप में आसान सा कैच फील्डर को दे बैठते हैं. इस वीडियो को देखकर भारतीय फैन्स निराश हो गए हैं. 

'बुरे दिन ...", T-20 सीरीज के लिए टीम में नहीं मिली जगह तो दिग्गज खिलाड़ी ने बयां किया दर्द

बता दें कि WTC Final 2023 में कोहली इसी तरह से बाहर जाती हुई गेंद को खेलने की कोशिश में स्लिमें कैच आउट हुए थे. अब जब टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है  और उससे पहले कोहली का इस तरह से वार्म अप मैच में आउट होना यकीनन टीम इंडिया के लिए परेशान करने वाला है. 

दूसरी ओर प्रैक्टिस मैच में भारत के सभी खिलाड़ी आपस में ही दो हिस्सों में बंटकर खेल रहे हैं,  जिसमें उनके साथ वेस्टइंडीज के 8 घरेलू क्रिकेटर भी शामिल हैं. इस मैच में कोहली का विकेट भारत के ही गेंदबाज जयदेव उनादकट ने लिया है.  बता दें कि  कोहली पिछले कुछ वर्षों से टेस्ट क्रिकेट में सामान्य फॉर्म में हैं. पिछले तीन वर्षों के दौरान 23 टेस्ट मैचों में, उन्होंने 31.76 की औसत से 1,239 रन बनाए हैं, जिसमें छह अर्धशतक और एक शतक शामिल है.

वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने बना ली होगी रणनीति
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई को खेला जाएगा. वेस्टइंडीज के गेंदबाज विराट कोहली को आउट करने के लिए अपनी रणनीति बना ली है. अब जब कोहली की कमजोरी सबके सामने है तो यकीनन टेस्ट मैच के दौरान कैरेबियन गेंदबाज भारत के इस दिग्गज बल्लेबाज को ज्यादा से ज्यादा ऑफ स्टंप के बाहर गेंद करने की कोशिश करेंगे. अब यह देखना होगा कि क्या कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान अपनी इस कमजोरी से पीछा छुड़ा पाएंगे. 

सचिन से लेनी होगी प्रेरणा
बता दें कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के करियर में भी एक ऐसा दौर आया था जब वो ड्राइव शॉट मारने की कोशिश में लगातार आउट हो जा रहे थे. ऐसे में सचिन ने खुद पर नियंत्रण रखते हुए साल 2004 में सिडनी टेस्ट मैच के दौरान ऑफ साइड में शॉट नहीं मारने का फैसला किया था और इस टेस्ट मैच में उन्होंने 241 रन बनाए थे जिसमें 188 रन उन्होंने लेग साइड पर शॉट मारकर पूरे किए थे. अपनी इस ऐतिहासिक पारी में सचिन ने एक भी कवर ड्राइव नहीं मारा था. ऐसे में अब कोहली को सचिन की इस ऐतिहासिक पारी से प्रेरणा लेकर अपनी कमजोरी को दूर करने की कोशिश करनी होगी. 

--- ये भी पढ़ें ---

* वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम का ऐलान, इन नए चेहरों को पहली बार किया गया शामिल
* "मिलिए ये हैं भारत के सबसे ..." राहुल द्रविड़ ने सर गैरी सोबर्स से ऐसा कहकर कराया शुभमन गिल का परिचय, दंग रह गए महान दिग्गज, Video

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com